माॅडर्न पब्लिक स्कूल भोजावास के वार्षिकोत्सव में लोकसभा सांसद ने पारितोषिक वितरित किए

0

Oplus_131072

-महेंद्रगढ जिले को शिक्षा का हब बताते हुए खाद्य वस्तुओं की गिरती गुणवत्ता पर जताई चिंता
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-अटेली मार्ग स्थित गांव भोजावास के मॉडर्न पब्लिक स्कूल का रविवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि महेंद्रगढ़ भिवानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद चैधरी धर्मवीर सिंह थे,अध्यक्षता चेयरमैन अमरजीत यादव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पटौदी के एसडीएम दिनेश लोहचब, मानेसर की तहसीलदार नवजीतकौर बराड, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ विश्वेश्वर कौशिक थे। इस समारोह में पंहुचे मुख्यातिथि का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। उसके बाद ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित करके समारोह का शुभारंभ किया। जहां विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए वहीं दूषित होते प्रर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया।
मुख्यातिथि चोधरी धर्मबीर सिंह ने महेंद्रगढ जिले को शिक्षा का हब बताया। उन्होंने कहा कि अंधाधुंध पेस्टीसाईड व उरवर्क इस्तेमाल के चलते वर्तमान समय में कोई भी खाद्य पदार्थ गुणवत्तापरक नहीं बचा है। लिहाजा लगभग प्रत्येक घर में दवाओं का ढेर देखने को मिल रहा है। उन्होंने स्कूल संचालकों से विद्यार्थियों को सुरक्षित खाद्यान्न पैदा करने तथा बिमारी रहित सब्जि-फल, अन्न उत्पन्न करने की शिक्षा प्रदान करने का आव्हान किया। चेयरमैन अमरजीत यादव ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट अभिभावकों के सामने रखी। मुख्यातिथि ने शिक्षा, खेलकूद, नीट परीक्षाउत्तीर्ण करने सहित प्रतियोगी परीक्षाओं में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित कर सम्मानित किया।इस मौके पर एसडी ग्रुप के चेयरमैन जगदेव यादव, योगेश शास्त्री, पटवारी अनूप सुहाग, एमडी राजकुमार यादव, सूबेदार मुनीलाल शर्मा, प्रो प्रवीन कुमार, डाॅ सतेंद्र यादव, सतीश शर्मा, मोहनलाल गोयल, रामरतन शर्मा, राजबीर कोका, टिल्लू सरपंच सहित अभिभावक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *