स्थानीय लोगों को नशे के दुष्परिणाम की जानकारी देकर किया जागरूक

0

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस उपायुक्त सेंट्रल उषा के मार्गदर्शन में थाना सेक्टर 31 व पुलिस चौकी सेक्टर 28 की टीम ने सेक्टर 31 में स्थानीय लोगों को नशे की दुष्परिणाम की जानकारी देकर, नशा छोड़ने के लिए जागरूक किया है। इस मौके पर सिविल अस्पताल के डॉक्टरों से परामर्श दिलाया गया है। इस अभियान में करीब 150 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। जिन्हें नशे की लत से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया तथा आवश्यक उपायए बतलाएं गए।   

 पुलिस टीम ने आमजन को भी नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरुक किया साथ ही डायल-112 और साइबर हेल्पलाइन के उपयोग और महिला विरुद्ध अपराध की जानकारी देकर जागरूक किया गया। फरीदाबाद पुलिस की आमजन से भी अपील है कि वह नशा तस्करों की सूचना हेल्पलाईन नम्बर 9050891508 पर देकर नशा तस्करी करने वालों पर अंकुश लगाने में पुलिस का सहयोग करें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *