फरवरी माह के दूसरे पखवाडे में हो सकते हैं स्थानीय निकाय चुनाव
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । नगर पालिका कनीना के प्रधान व नगर पार्षदों का संवैधानिक कार्यकाल करीब डेढ साल बीत गया है। पहले ये चुनाव लोकसभा एवं विधान सभा चुनाव के बाद तय माने जा रहे थे। अब जब वार्डबंदी तथा आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नव वर्ष 2025 में चुनाव माने जा रहे थे इसी दौरान केंद्र शाशित प्रदेश दिल्ली में विधान सभा चुनाव का बिगुल बज गया। वहां पर 5 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर हरियाणा प्रदेश के जनप्रतिनिधि कंपेनिंग कर रहे हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव के बाद फरवरी माह के दूसरे पखवाडे में स्थानीय निकाय के चुनाव होगें।
हालांकि नगरवासी लोस चुनाव से पहले ही जोर आजमाइश करने लगे थे लेकिन पहले लोकसभा चुनाव व उसके बाद अब विधान सभा चुनाव का बिगुल बजने से संभावित प्रत्याशियों ने चुनावी बागाडोर ढीली छोड दी। अब जनवरी माह में वार्ड पार्षद एवं चेयरमैन के पद का आरक्षण होने के बाद पुनः लाव लश्कर के साथ चुनाव मैदान में कूदने लगे हैं। नगर पालिका चुनाव की तैयारी को देखते हुए कनीना में एक वार्ड बढने के साथ 14 वार्डों का गठन किया गया है। इन 14 वार्डों में कुल मतदाता 10413 है। नए नियम के अनुसार चुनाव होने हैं। जिसमें बीसीए वर्ग को भी आरक्षण दिया गया है।
13 जून 2023 को पूरा हो चुका कनीना नपा का कार्यकाल
नगरपालिका कार्यकाल के बारे में सचिव समयपाल सिंह ने बताया कि हाउस की प्रथम बैठक को तिथि मानकर कार्यकाल की गणना की जाती है जिसके अनुसार 14 जून 2018 को कनीना नगर पालिका हाउस की प्रथम बैठक हुई थी। जिसके चलते 13 जून 2023 को नगर पालिका प्रधान व नगर पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। कनीना के एसडीएम जितेंद्र सिंह अहलावत बतौर प्रशासक कार्य कर रहे हैं। हरियाणा की 22 नगर पालिका व 4 परिषदों में प्रधान के पद का निर्धारण करने के लिए पहली बार परिवार पहचान पत्र से आबादी के आंकड़े लेकर अनुसूचित वर्ग व पिछड़ा वर्ग-ए को तरजीह दी गई है। प्रदेश में अंबाला, थानेसर, सिरसा और पटौदी में नगर परिषद तथा कनीना, कलायत, बराड़ा, रादौर, इंद्री, नीलोखेड़ी, कलानौर, खरखौदा, बेरी, बवानी खेड़ा, लौहारू, सिवानी, हथीन, तावडू, फरुखनगर, अटेली मंडी, आदमपुर, नारनौंद, कालांवाली, जुलाना और सीवन में नगरपालिका चुनाव होने हैं।