नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न सुंदर झांकियों के माध्यम से राम की लीला का प्रदर्शन किया
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल। उड़ान प्ले पब्लिक स्कूल द्वारा रामलीला के चित्रण का वर्णन करते हुए विधायक के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सुंदर झांकियों के माध्यम से प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में बच्चों ने रामलीला के दृश्यों में गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण करते हुए, केवल द्वारा नदी पार करते हुए, राम-सीता का दरबार, सबरी द्वारा बेर चखकर रामचंद्र जी को खिलाते हुए तथा पुष्पक विमान पर रामचंद्र जी व सीता जी सवार होकर जाते हुए बेहद ही मनमोहक झांकियां प्रस्तुत किया।
विद्यालय के चेयरमैन डॉ जितेन्द्र कुमार मित्तल ने बताया कि दशहरा हमारे हिन्दू धर्म में बहुत ही महान पर्व है। दशहरा से पहले शहरों व गांवों में रामलीला का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा श्री राम चन्द्र जी की लीला का वर्णन कराया गया ताकि छोटे बच्चों में भी श्री राम चन्द्र जी के चरित्र और उनके सच्चाई एवं मर्यादाओं को अपने जीवन में धारण कर सकें। बच्चों को बताया गया कि सदैव बुराई पर अच्छाई की जीत होती है इस लिए बुरी बातों से दूर रहकर अच्छी बातों को गृहण करें।
विद्यालय की प्रधानाचार्या वीना मित्तल ने बताया कि यह छोटे बच्चों का स्कूल है। छोटे बच्चों को जीवन के जिस मोड़ की ओर ले जाना है उसी ओर अग्रसर हो जातें हैं। इसलिए बच्चों को देश की संस्कृति परंपरा सनातन धर्म अध्यात्म के साथ साथ अच्छी संस्कार देने का प्रयास रहता है। हम चाहते हैं बच्चों में शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार का समावेश हो ताकि बड़े होकर जिस स्कूल में जाएं तो बच्चों के साथ उनके परिजनों का भी मान सम्मान बढे।
इस अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्य खुशबू अध्यापिका हेमलता, सावित्री, नेहा, तशु, तनु, निशा, चंचल, एवं मान्या भी मौजूद रही।