सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा डाला तो लगेगा पांच हजार रुपये जुर्माना

0

-नपा प्रशासन कनीना ने दर्जनभर प्वाइंट पर चस्पा किए बोर्ड
City24news/सुनील दीक्षित 

कनीना | साफ-सफाई व सुंदरता को बनाए रखने के लिए नगरपालिका प्रशासन कनीना की ओर से दिनों दिन सख्ती बरती जा रही है। आमजन की सुविधा के नपा द्वारा गंदे पानी की निकासी के लिए जोहडों का पानी निकाला जा रहा है वहीं सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्य किया जा रहा है। पार्षदों की राय के मुताबिक फील्ड में उतरे नपा प्रशासन की ओर से करीब दर्जन भर प्वाइंट चिन्हित कर स्वच्छता बनाए रखने के बोर्ड लगाए गए हैं। जहां पर कूड़ा डालने वाले नागरिकों पर न केवल नजर रखी जा रही है बल्कि कूड़ा डालने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना वसूली करने को कहा गया है। कूडा डालते हुए व्यक्ति का फोटो नगर पालिका पोर्टल पर अपलोड करने वाले व्यक्ति को उचित इनाम देने का ऐलान किया गया है। इस बारे में नपा चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा, सचिव कपिल कुमार ने बताया कि डीएमसी रणबीर सिंह के दिशा-निर्देशन में नगर में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने शहर की विभिन्न साइटों पर पहुंचकर पानी निकासी एवं स्वच्छता का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि सभी पार्षद एकजुट होकर शहर के विकास में योगदान दें। साफ-सफाई, सीवरेज, पानी निकासी तथा वाहन पार्किंग व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए स्थाई समाधान करने में मदद करें। नगरवासी टूटी सड़क को दुरुस्त करवाने के लिए हरपथ एप का इस्तेमाल करें। स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचईडी व समाज कल्याण विभाग की ओर से स्वच्छता बारे सहयोग लिया जाएगा। ऐसे कार्यों की मॉनिटरिंग ‘स्वच्छतम पोर्टल’ के माध्यम से की जायेगी।

कनीना-जगह-जगह कूड़ा डाले जाने पर प्रतिबंध लगाने के लिए नपा द्वारा चिन्हित प्वाइंट पर लगाए गए बोर्ड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *