सुण ले काकी सुण ले ताई-बोट घणी अणमोल बताई…
City24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में जिले में चल रही स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें जागरूकता रैली, निबंध, भाषण व पेंटिंग प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रहे।
इस अवसर पर आयोजित मतदाता जागरूकता रैली में स्वयंसेवकों ने लोकतंत्र की आन-बान व शान-मत, मतदाता और मतदान, आया है लोकतंत्र का पर्व, जिस पर हर वोटर को गर्व, सबको सुनें-फिर मन से चुनें, लोकतंत्र का सच्चा मान- हर मतदाता करे मतदान, सुण ले काकी, सुण ले ताई- बोट घणी अणमोल बताई जैसी पट्टिकाओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। इस अवसर पर पेंटिंग, निबंध तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्राचार्य एवं साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाता का जागरूक होना आवश्यक ही नहीं, अपितु अनिवार्य है, जिसके लिए सभी को आगे आना होगा। इस अवसर पर प्राध्यापक नरेश कुमार, सरपंच सरिता यादव, नरेश भारद्वाज, प्रदीप यादव, महाराज शंकरदास, यशपाल आर्य, प्रह्लाद सिंह, लक्ष्मी यादव, सतपाल सिंह, बाबू रवि कुमार, शक्ति सिंह, छात्रा अंशु सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।