राजस्थान से बिहार जा रही थी शराब, रेवाड़ी पुलिस ने किया शराब तस्करी पर कड़ा प्रहार

0

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी
। पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी गौरव राजपुरोहित के कुशल नेतृत्व में विधानसभा चुनाव मध्यनजर जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान शराब तस्करी पर प्रहार करते हुए अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत चौकी गढ़ी बोलनी पुलिस ने राजस्थान से दो गाड़ियों में शराब ला रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जांचकर्ता ने बताया कि दिनांक 03/04 अगस्त की रात को सूचना मिली थी कि पांच व्यक्ति दो गाडियों में राजस्थान की तरफ से अवैध शराब भरकर गढ़ी बोलनी होते हुये शराब बेचने के लिए बिहार जाएगे। सूचना के बाद पुलिस टीम ने गढ़ी बोलनी में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान दो गाड़ियां नाके से बचकर कसोला चौक की ओर निकल गई। पुलिस ने ईआरवी को सूचना देते हुए कसोला चौक पर जाम लगवा दिया। दोनों गाड़ियां जाम में फंस गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों गाडियों को काबू करके उनकी तलाशी ली तो उनमें शराब भरी हुई थी। दोनों गाडियों में एक स्विफ्ट व एक रिट्ज कार थी जिनमे पांच व्यक्ति सवार थे। जिन्होंने अपना नाम अमित कुमार निवासी गांव कुडल जिला भिवानी, मंजीत निवासी गांव शाहुवास जिला चरखी दादरी, कृष्ण कुमार निवासी गांव झाबुआ, राकेश व अमन निवासी न्यू रोशन पुरा नजफगढ़ दिल्ली बताया। पुलिस ने आरोपियों की दोनों गाड़ीयो से अंग्रेजी शराब के 572 पव्वे व 1412 पाउच बरामद किए है। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कसौला में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *