आबकारी अधिनियम के तहत जब्त की गई शराब व अन्य सामान को नष्ट किया
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | आबकारी अधिनियम के तहत कनीना सदर थाने में दर्ज 38 मदों में जब्त की गई शराब और चोरी, लड़ाई-झगड़े, हत्या, लूट, डकैती व अन्य आर्म्स एक्ट के तहत 70 मुकदमों में जब्त सामान लाठी, डंडे, रॉड, मोबाइल व चाकू को न्यायालय के आदेश पर नष्ट किया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट एईटीओ राजेंद्र की मौजूदगी में पुलिस द्वारा जब्त अंग्रेजी शराब, देसी शराब और बीयर की करीब 442 पेटी और करीब 30 लीटर लाहन को नष्ट किया गया। थाना सदर कनीना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से 38 मामलों में बरामद कर जब्त की गई अंग्रेजी व देसी शराब को सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे नष्ट करा दिया जाता है। शराब को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कनीना क्षेत्र में खाली मैदान में नष्ट कराया गया। इसके साथ ही 70 फैसलाशुदा मामलों में जब्त किए गए सामान को भी नष्ट कराया गया है।