लायंस क्लब फरीदाबाद ग्रेटर यूथ का जरूरतमंद महिलाओं को सहयोग

समाचार गेट/ओम यादव
फरीदाबाद। लायंस क्लब फरीदाबाद ग्रेटर यूथ द्वारा सेक्टर-28 के डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में स्पीक-अप-सकसैस संस्था के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जरूरतमंद महिलाओं को एक व्हीलचेयर और सिलाई मशीन प्रदान करके सहयोग दिया गया। लायंस क्लब फरीदाबाद ग्रेटर यूथ के प्रैसीडेंट राम शर्मा ने कहा कि लायंस क्लब हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए तत्पर रहता है। स्पीक-अप-सकसैस संस्था की संस्थापक मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि उनकी संस्था बच्चों को कोचिंग देकर उनका बोलने, संचार और नेतृत्व कौशल विकसित करने का सराहनीय काम कर रही हैं। आज बच्चों ने मंच पर अपने बोलने के कौशल का प्रदर्शन दो सौ से अधिक लोगों के सामने किया। इस मौके पर लायंस क्लब फरीदाबाद ग्रेटर यूथ टीम की उपाध्यक्ष: सोनिया मेहता, पूर्व अध्यक्ष मुकेश जैन, मुकेश लखानी, मनोज मेहता और इला शर्मा सहित कई समाजसेवी उपस्थित थे!