लायंस क्लब ने मनाया 8वां लायंस योग दिवस

0

City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। लायंस क्लब रेवाड़ी द्वारा वीरवार को आठवां लायंस योग दिवस मनाया गया। क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन अशोक सोमाणी ने  महाप्रभु श्री रामलाल जी महाराज के चित्र को माला पहनाकर लायंस योग दिवस का उद्घाटन किया। श्री सोमाणी ने योग परिवार मंच को ग्यारह हजार रुपए की राशि का योगदान दिया और कहा कि क्लब हमेशा समाज सेवा में अग्रणी रहा है। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन आलोक सिंहल ने मंच संचालन करते हुए बताया कि 7 वर्ष पहले आज ही के दिन लायंस भवन में योग व् प्राकृतिक चिकित्सा की निःशुल्क सेवा शुरू की गई थी। क्लब के प्रधान लायन रितेश भार्गव एडवोकेट ने कहा कि योग व् प्राकृतिक चिकित्सा से जीवन को स्वस्थ रखा जाता है। लायंस क्लब के सदस्य लायन ऋषि सिंहल ने बताया कि हमें रोगों से दूर रहना है तो योग व प्राकृतिक चिकित्सा का सहारा लेना पड़ेगा, साथ ही योग परिवार मंच के संचालक योग विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुमार के द्वारा योग के क्षेत्र में दी जा रही सेवाओं की सराहना की। समाजसेवी सीएलजी कमेटी के प्रधान सुनील भार्गव एडवोकेट ने बताया कि इस संस्थान में सर्वाइकल, स्लिप डिस्क के सैकड़ों रोगी ठीक हो चुके हैं मेरा सर्वाइकल भी इसी संस्थान से ठीक हुआ है। डॉ. जवाहर ने बताया मेरी किडनी का रोग इसी संस्थान से ठीक हुआ है और अब मैं स्वस्थ जीवन जी रहा हूँ। संस्थान संचालक योग परिवार मंच के डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि विगत सात वर्षों से लायंस क्लब में जल नेती, सूत्र नेती, गजकरनी, अनीमा, स्टीम बाथ, मिट्टी की पट्टी द्वारा रोगों से बचने के उपाय नि शुल्क सिखाए जा रहे हैं। इस अवसर पर लायन दीपक अग्रवाल, योग परिवार मंच के नीरज गोयल, घनश्याम शर्मा, नीलांबर जैमिनी, अशोक शर्मा, अशोक बाबा रेलवे वाले, ललित, राजीव, सुंदरलाल, जगमोहन अग्रवाल व शहर के गणमान्य व्यक्तियों व महिलाओं ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *