हर वर्ष की भांति नूंह में विश्व संवाद केंद्र की ओर से नारद जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह |नूंह के हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राष्ट्र सशक्तिकरण में पत्रकारिता की भूमिका विषय पर संगोष्ठि आयोजित की गई। जिसमें जिले के पत्रकारों ने शामिल होकर अपने विचार रखे। वहीं कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गुरुग्राम विभाग के सह प्रचार प्रमुख एडवोकेट शरद, अंतराष्ट्रीय पत्रकार संजीव आहुजा ने कहा कि आज दुनिया विचार पर चल रही है इसलिए पत्रकार को समाज तक अच्छा विचार पहुंचाने के लिए प्रयासरत होना चाहिए। आपके द्वारा लिखा गया समाचार समाज को सही दिशा भी दे सकता है और समाज को दिशाहिन भी कर सकता है। पत्रकार को टीआरपी के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। सत्य व तथ्य को जांच परख कर सही तरीके से समाचार को प्रस्तुत करना चाहिए। एक सच्चे पत्रकार का यह कर्त्तव्य बनता है कि वह राष्ट्र व समाजहित को ध्यान में रखकर पत्रकारिता करे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदू हाई स्कूल नूंह के प्रबंधक एडवोकेट प्रमोद गोयल ने की। उन्होंने कहा कि देवर्षि नारद जमीन से जुड़े पत्रकार थे। जहां पर भी घटना घटती होती वह तुरंत ही वहां पहुंच जाते थे और वहां घटित घटना को बिना किसी फेरबदल के सही ढंग से देव व दानवों तक पहुंचाने का काम करते थे। देवर्षि नारद ने हमेशा समाजहित के लिए काम किया। लेकिन कुछ तथाकथित बुद्धिजीवियों ने उनकी छवि को धूमिल करने का काम किया। देवर्षि नारद से बिना यश-अपयश की चिंता किए समाजहित के लिए सूचनाओं का आदान-प्रदान किया। आज हमें भी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर बिना किसी यश-अपयश कि चिंता किए समाजहित के लिए पत्रकारिता करनी चाहिए। 

एडवोकेट शरद कुमार ने कहा कि हमें देवर्षि नारद जी की जयंती पर आज यह संकल्प लेना चाहिए कि हम ऑफिस की नहीं धरातल की पत्रकारिता करें। आज समाज में दो तरह के पत्रकार है एक बी फॉर गूगल और दूसरे ऑफटर गूगल यानि एक वह पत्रकार जिन्होंने गूगल से पहले धरातल पर रहकर पत्रकारिता की है और दूसरे वह जो आज ए.सी. कार्यालय में बैठकर गूगल से सर्च करके कॉपी-पेस्ट की पत्रकारिता कर रहे हैं। आज हमें पत्रकरिता के साथ-साथ पढ़ने व अध्ययन करने का काम भी करना चाहिए ताकि हम समाचार लिखने के अलावा समाज को नई दृष्टि देने वाली पत्रकारिता का हिस्सा बन सके।

इस मौके पर पत्रकार कृष्ण आर्य, दीपक कुमार, राजेश छोकर, सुरेंद्र माथुर, आशीष गोयल, ललित गर्ग, राजीव प्रजापति, सोनू वर्मा, प्रवीण शर्मा, जिला प्रचार प्रमुख नवीन कुमार पुनहाना समेत अन्य मौजूद रहे।

फोटो: नारद जयंती के अवसर पर संगोष्ठि में भाग लेते पत्रकार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *