होडल बस स्टैंड पर हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

0

City24news/ब्यूरो
होडल | बस स्टैंड पर सावन महीने के तीसरे सोमवार को भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे का आयोजन रोडवेज विभाग के सभी कर्मचारियों के सहयोग से किया गया। भंडारे में आसपास गांवों के हजारों महिला-पुरुषों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। 

होडल बस स्टैंड परिसर में सोमवार को भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर बस स्टैंड के प्रधान राज सिंह ने बताया कि सन 1947 में बस स्टैंड पर सावन महीने में भोले नाथ के मंदिर की स्थापना हुई थी। उसके बाद से ही बस स्टैंड पर हर वर्ष सावन महीने के तीसरे सोमवार को भंडारे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि मंदिर के प्रांगण में भंडारे से एक दिन पहले रामायण पाठ का भी आयोजन होता है। उन्होंने बताया कि यह भंडारा रोडवेज के सभी कर्मचारी अपने वेतन की नेक कमाई से कराते है। इस भंडारे में होडल व आसपास के गांव के हजारों लोग पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करते है। इस मौके पर प्रधान ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं को भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को इस प्रकार के होने वाले कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर बिजेंद्र प्रधान,पंडित दुलीचंद ,रामवीर, तेजपाल, जवाहर, गोपाल, विजयपाल, गंगाराम प्रधान, मांगेराम, रमेश, महेश गोला के अलावा रोडवेज के अन्य कर्मचारी व हजारों की संख्या में महिला-पुरुषों ने प्रशाद ग्रहण किया 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *