नूंह में घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित, विजिबिलिटी शून्य के करीब।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले में पिछले दो दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। सड़कों पर चारों ओर धुंध की मोटी चादर बिछी होने से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
घने कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों, मुख्य सड़कों और ग्रामीण मार्गों पर वाहन रेंगते हुए चलते दिखाई दिए। कई स्थानों पर विजिबिलिटी इतनी कम रही कि कुछ ही मीटर आगे तक देख पाना मुश्किल हो गया। ऐसे में दोपहिया, चारपहिया और भारी वाहनों के चालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ी।
कोहरे की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों, नौकरीपेशा लोगों और आवश्यक कार्यों से निकलने वाले नागरिकों को भी परेशानी उठानी पड़ी। सुबह के समय बसों और अन्य सार्वजनिक परिवहन सेवाओं की रफ्तार भी धीमी रही, जिससे यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार ठंड के साथ कोहरे का यह सिलसिला अभी कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। प्रशासन और यातायात विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, वाहन धीमी गति से चलाएं, फॉग लाइट और डिपर का सही उपयोग करें तथा सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
घने कोहरे के चलते नूंह में जनजीवन प्रभावित बना हुआ है और लोगों को मौसम सामान्य होने का इंतजार है।
