एलआईसी कर्मचारी को बंधक बनाकर नकदी छीनी

-अटेली से एलआईसी करने बेवल गांव आया था पीडित व्यक्ति
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एलआईसी में काम करने वाले व्यक्ति को बंधक बनाकर हजारों रूपये छीनने की घटना को लेकर कनीना थाना पुलिस ने दो व्यक्त्यिों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे में पीडित प्रवीन कुमार निवासी अटेली ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एलआईसी में काम करता है। उसके पास बेवल निवासी सियाराम का फोन आया जिसमें अपने दोस्त दिनेश की एलआईसी करवाने के बारे कहा गया। सियाराम के बताए अनुसार जब वह बेवल पंहुचा तो आरोपी उसे एक गलि में बने पुराने घर में ले गया जहां उन्होंने उसका बैग छीन लिया। इस दौरान उसके साथ युद्धवीर भी था। उन्होंने बंधक बनाकर उसके जानकारों से 60 हजार रूपये मंगवाकर ले लिए। डरा-धमका कर तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखने तथा 131700 की यूपीआई पेमेंट करवाने के आरोप लगाए। उन्होंने धमकी देकर विडियो बनाई ओर कागजों पर हस्ताक्षर भी करवाए। इस बारे में थाना इंचार्ज सज्जन कुमार वशिष्ठ ने बताया कि प्रवीन कुमार की शिकायत मिलने पर दो आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपियों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।