सेठ मेघराज कालेज सिवानी मे कानूनी विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन 

0

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपमंडल कानूनी सेवाएं समिति के अध्यक्ष एम. जेड. खान एसीजे सीनियर डिवीजन  के निर्देशानुसार कानूनी विधिक जागरूकता शिविर  सेठ मेघराज कालेज सिवानी में  लगाया गया । कालेज में लगाए गए इस शिविर में उपस्थित पैनल अधिवक्ता अनुप देहडु ने प्राचार्य व स्टाफ की अध्यक्षता में  उपस्थित छात्रों को प्रदूषण रोकने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।महाविधालय सेंटर के सभागार में पैनल एडवोकेट,अनुप देहडू ने विधिक साक्षरता प्रकोष्ठ के तत्वावधान में जिला स्तर पर उपमंडल प्राधिकरण के तहत राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम विषय जागरूकता अभियान आयोजित किया गया और नालसा द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में तथा भरण पोषण अधिनियम, घरेलू हिंसा, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य एवं अन्य कानूनों के बारे में वहां उपस्थित सभी को विस्तार से विधिक जानकारी प्रदान कर उन्हें जागरूक किया । 

 उन्होंने बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार,   भ्रूण हत्या आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम,घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, दहेज निषेध अधिनियम,  बाल विवाह निषेध अधिनियम, समान पारिश्रमिक अधिनियम, सखी वन स्टॉप सेंटर, यौन उत्पीडऩ आदि जैसे अपराधों मामलों की विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने नालसा/हालसा की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं, राष्ट्रीय लोक अदालत, मध्यस्थता, नि:शुल्क विधिक सहायता के बारें में जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *