मेरे नाम से झूठा बयान सोशल मीडिया पर चलाने वाले पत्रकार के खिलाफ की जाएगी कानूनी कार्रवाई : विधायक लक्ष्मण सिंह
City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म चैनल ‘खबर तक’ के पत्रकार अमित भारद्वाज द्वारा सोशल मीडिया पर उनके द्वारा केंद्रीय मंत्री के खिलाफ दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उनके खिलाफ बड़ी साजिश रची गई है। उन्होंने कभी भी पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता के खिलाफ ही कोई गलत बयानबाजी नहीं की, उस पर दिग्गज नेता एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के खिलाफ इस तरह के बयान की तो वे कल्पना भी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि इस पत्रकार के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही अमल में लाकर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए उनके खिलाफ यह एक बड़ी साजिश रची गई है। इस पत्रकार द्वारा न केवल उनकी छवि को धुमिल करने का प्रयास किया गया है, अपितु संगठन में भी दरार पैदा करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कहीं न कहीं विपक्षी दूसरों दलों का भी हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का सदैव दिल से सम्मान करते आए हैं, इस प्रकार का षडयंत्र रचकर शरारती तत्व कहीं न कहीं अपना उल्लु सीधा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के पत्रकार या साजिशकर्ता का पता लगाया जा रहा है। इस प्रकार के घटिया कार्य करने वालों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है तथा उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।