अग्रणी संस्था नेकी की दीवार नीड़ी हेल्प ग्रुप ने 2 कन्याओं का किया कन्यादान

0

City24news@अशोक कौशिक 

नारनौल । शहर की अग्रणी संस्था नेकी की दीवार नीड़ी हेल्प ग्रुप के द्वारा आज बाल वाटिका प्ले स्कूल पुरानी मंडी के प्रांगण में संस्था की मुहिम सुकन्या विवाह के अंतर्गत आज जरूरतमंद परिवार की 2 बेटियो का कन्यादान किया गया। 

दोनो बहनों की शादी अच्छे से हो सके इसके लिए आज दोनो बहनों को 2 फ्रीज,2 बर्तन सेट,2 ट्रे सेट,2 कुकर,2 प्रेस,2 कप सेट,2 जूसर मिक्सर,2 पैंट शर्ट, 2 अटेची,2 हॉट केस, 2 थर्मस,2 मिल्टन बॉटल, 6 सीनरी, 2 वाटर जग, 2 लेडीज पर्स, 2 डबल बेड कंबल, 2 लहंगा चुनरी, 2 डबल बेड शीट, 2 स्वेटर, कुर्ती सेट, 11 सूट एवम साडिया,ओर नकद 501 रुपए कन्यादान में दिया गया। 

आज के इस कन्यादान के संयोजक हिमांशु संघी,पवन यादव एवं एन के हरियाणवी रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी छाजू राम बोहरा ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर विकास शर्मा मेडिकल ऑफिसर सिविल हॉस्पिटल नारनौल रहे। विशिष्ट अतिथि विनोद राव श्याम प्रेमी, दिनेश भार्गव युवा समाजसेवी तथा ईश्वर सिंह राजपूत वेलनेस कोच और विशेष आमंत्रित अतिथि राकेश यादव  चेयरमैन यूएसएसएल अकैडमी रहे।           

संस्था के संस्थापक मनीष गोगिया, अनिल शर्मा, डॉ शिव कुमार एवं सभी सदस्य ने आए हुए सभी अतिथियों को पटका पहनाकर एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

संस्था के द्वारा निस्वार्थ भाव से किए जा रहे नेक कार्य को देखते हुवे आज डॉ विकास शर्मा और रोटेरियन पवन यादव ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की। मनीष गोगिया ने बताया की अप्रैल महीने में संस्था विशाल मेडिकल कैंप का आयोजन करेगी और इस प्रोग्राम में नारनौल के स्लम एरिया टैलेंट के हनी गुप्ता एवं उनकी समस्त टीम को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिय स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।

इस मौके पर डॉ शिव कुमार, मनीष गोगिया, अनिल शर्मा, मुकेश शर्मा, पवन यादव , राकेश यादव, नीरू मेम, हनी गुप्ता, रिटायर्ड पुलिस अफसर अतर सिंह, विनोद यादव पब्लिक हेल्थ, छाजू राम यादव, घनश्याम शर्मा, देव शर्मा, कुणाल शुक्ला, गौरव , ईश्वर राजपूत, विनोद राव, अतर सिंह एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *