कनीना में वकीलों ने नौ दिनों से जारी धरना समाप्त किया
हाई कोर्ट के जस्टिस नरेश शेखावत और कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव का मिला आश्वासन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | न्यायालय परिसर में पिछले 9 दिन से चल रहा वकीलों का धरना आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट जस्टिस नरेश शेखावत व कैबिनेट मिनिस्टर हरियाणा सरकार आरती सिंह राव के सहयोग से कल 10 दिसंबर को न्यायालय भवन निर्माण की डीएनआईटी से अप्रूवल होने के बाद बुधवार को समाप्त कर दिया गया। कनीना न्यायालय के अधिवक्ता पिछले 2 दिसंबर से न्यायालय भवन निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने के लिए बैठे हुए थे। जिसमें सभी वकीलों ने मिलकर मजबूती से हर स्तर अपनी मांग को रखा और इस सिलसिले में एक शिष्ट मंडल जिसमें प्रधान सुनील रामबास, पूर्व प्रधान ओ पी रामबास, पूर्व प्रधान संदीप यादव, पूर्व प्रधान दीपक चौधरी कनीना, पूर्व प्रधान हरीश गाहडा ,जिला उपायुक्त, जिला एवं सत्र न्यायाधीश कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव माननीय जस्टिस नरेश शेखावत से भी मिला। सभी वकीलों के अथक प्रयास व सामूहिक एकजुटता के कारण से कल न्यायालय भवन निर्माण की डीएनआईटी से अप्रूवल मिल गई है जिससे अब भवन निर्माण की राशि व निर्माण का अनुमानित समय 540 दिन व अन्य टर्म्स एंड कंडीशन तय कर दी गई है कैबिनेट मंत्री द्वारा इस मामले मे की गई मदद को लेकर शिष्ट मंडल ने कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव का गुलदस्ता व पगड़ी भेंट करके आभार प्रकट किया। जिस पर आरती सिंह राव ने बार को आशवस्त किया भवन निर्माण का कार्य अति शीघ्र प्रभाव से शुरू करवाया जाएगा। इसके बाद वकीलों ने अपना विधिवत कार्य शुरू कर दिया है और धरने को समाप्त कर दिया गया ।