कनीना कोर्ट में अधिवताओं ने रखा एक दिन का वर्क सस्पेंड
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | हाल ही में पंजाब पुलिस द्वारा हिसार की सीआईए-1 के खिलाफ केस दर्ज करने के मामले में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन और पंजाब और हरियाणा के संबंधित जिला बार एसोसिएशन के आह्वान पर कनीना कोर्ट में अधिवक्ताओं ने बृहस्पतिवार को एक दिन का वर्क सस्पेंड रखकर विरोध जताया। कनीना बार एसोसिएशन के प्रधान मंजीत यादव ने बताया कि एफआईआर फिलहाल अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज की गई है। लेकिन अधिकारियों की संलिप्तता जताई जा रही है। इस मौके पर कनीना बार एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।
