ग्रामीण व्यापारी को लारेंस विश्नोई गैंग की जान से मारने की धमकी
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | गांव पिंगोड़ के एक दुकानदार को लारेंस विश्नोई गैंग के गुर्गों ने पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। रंगदारी ना देने पर दुकानदार को जान से मारने की धमकी दी गई है। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला पुलिस के लिए सिर दर्द बन गया है। फोन पर धमकी देने वाले का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।दीघोट हसनपुर रोड पर स्थित गांव पिंगोड़ में परचून की दुकान चलाने वाले सतीश के पास एक युवक का फोन आया और उससे सरपंच शब्द से संबोधन कर पांच पेटी यानी पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। सतीश को रकम के इंतजाम के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया।
आपको बता दें कि सतीश की मां गांव की सरपंच रह चुकी है। सतीश अपने मां के कामकाज प्रतिनिधि के तौर पर सारा काम देखता था तभी से सतीश को पूरा गांव सरपंच कहकर बुलाते हैं। सरपंच का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद सतीश ने गांव में ही परचून की दुकान खोल ली है। पीड़ित ने फोन करने वाले से कहा कि मैं तो परचून की दुकान चलाता हूं। परचून की दुकान चलाने वाले से रंगदारी वसूलोगे। युवक ने सतीश और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए इतना सुनते ही युवक ने फोन काट दिया। पीड़ित ने पुलिस को धमकी देने वाले युवक का फोन नंबर देते हुए अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।