नूंह पुलिस लाइन में रैपिड एक्शन फोर्स प्रशिक्षकों द्वारा कानून-व्यवस्था ड्यूटी प्रशिक्षण शुरू
City24News/सुनील दीक्षित
नूंह | नूंह जिला में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशानुसार पुलिस लाइन नूंह में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के प्रशिक्षकों द्वारा विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। यह प्रशिक्षण 20 से 26 दिसंबर 2025 तक चलेगा।
कार्यक्रम के अनुसार, अल्फा कंपनी के पुलिसकर्मी 20 से 23 दिसंबर तक तथा ब्रावो कंपनी के पुलिसकर्मी 24 से 26 दिसंबर तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। सभी संबंधित थाना प्रबंधकों और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अधीनस्थ अल्फा कंपनी के कर्मियों को 20 दिसंबर सुबह 8 बजे तथा ब्रावो कंपनी के कर्मियों को 24 दिसंबर सुबह 8 बजे पुलिस लाइन नूंह में पहुंचना सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह प्रशिक्षण शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य ड्यूटी में सुधार लाना और पुलिस बल को अधिक कुशल बनाना है। प्रशिक्षण सत्र में आरएएफ के अनुभवी प्रशिक्षक दंगा नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन और अन्य कानून-व्यवस्था संबंधी तकनीकों का प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान पुलिसकर्मी विशेष उपकरणों जैसे बॉडी प्रोटेक्टर, शील्ड आदि का उपयोग सीख रहे हैं। पुलिस लाइन में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भाग ले रहे हैं, जो जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
