ताज़ा मौसम अपडेट और मौसम पूर्वानुमान

-विशेष मई महीने का मौसम अपडेट
-हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अगले 24 धंटो में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा डॉ चंद्र मोहन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार काफी दिनों से मौसम शुष्क और साफ़ बना हुआ है सम्पूर्ण इलाके में बीच बीच में तापमान में बढ़ोतरी और झुलसाने वाली गर्मी व हीट वेब लूं भी अपने रंग दिखा रही थी। परन्तु उत्तरी मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अगले 24 धंटो में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है।1-8 मई के दौरान हरियाणा एनसीआर दिल्ली में तेज़ गति से हवाएं अंधड़ चलने धुल भरी आंधी गर्ज चमक के साथ हल्की बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियों की संभावना बन रही है। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट और आने वाले दिनों में सम्पूर्ण इलाके में झुलसाने वाली गर्मी और हीट वेब लूं से आमजन को राहत मिलेगी। मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि इस साल मई महीने में करीब 9-10 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मई महीना में सामान्य से अधिक बारिश और सामान्य से नीचे तापमान की संभावना बन रही है। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मई महीने के पहले पखवाड़े में झुलसाने वाली गर्मी और हीट वेब लूं नदारद रहेगी परन्तु उमसभरी पसीने वाली गर्मी से आमजन को रूबरू जरूर होना पड़ेगा। क्योंकि वर्तमान परिदृश्य में एक पश्चिमी विक्षोभ की एक श्रृंखला एक के बाद एक 6 पश्चिमी प्रणाली पहली आज 30 अप्रैल दुसरी 3 मई तीसरी 5 मई और चौथीं 7 मई को उसके बाद 9 मई को पांचवां और 12 मई को छटा उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और पहले 1-8 मई के दौरान रूक रूक कर हल्की बारिश बूंदा-बांदी और तेज गति से हवाएं अंधड़ की गतिविधियों की संभावना बन रही है।1-2 मई के दौरान हरियाणा के पंजाब से सटे जिलों सिरसा फतेहाबाद हिसार जींद कैथल कुरुक्षेत्र अंबाला यमुनानगर पंचकूला करनाल पानीपत और शेष हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर बादलों की आवाजाही व एक दो स्थानों पर छिटपुट बूंदा-बांदी की गतिविधियां देखने को मिलेगी जबकि 2 मई को बरसात का प्रसार और भी बढ़ेगा।
3-8 मई के दौरान हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर तेज़ गति से हवाएं चलने अंधड़ और गर्ज चमक के साथ हल्की बारिश बूंदा-बांदी और एक दो स्थानों पर छिटपुट ओलावृष्टि को नकारा नहीं जा सकता की गतिविधियों की संभावना बन रही है।जिसकी वजह से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में तापमान में गिरावट और झुलसाने वाली गर्मी और हीट वेब लूं से आमजन को निजात मिलेगी। हालांकि इन दिनों दिन में उमसभरी गर्मी और शाम व रात को मौसम प्रणाली द्वारा गतिविधियां देखने को मिलेगी। वैसे बुधवार को इस पहली मौसम प्रणाली का असर हरियाणा एनसीआर दिल्ली,पश्चिमी उत्तर प्रदेश ,पंजाब शाम बाद आंशिक बादलवाही देखने को मिलेगी। जिसके कारण पंजाब, पंजाब से सटे हरियाणा के जिलों में आज रात को कही कही हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। मई महीने के पूरे पखवाड़े यानी 01 मई से 15 मई तक दो और पश्चिमी विक्षोभ आने से मौसम परिवर्तनशील रहने का पूर्वानुमान है। जिससे इस दौरान बादलों की आवाजाही घटा छाने, गरज चमक के साथ तेज गति से हवाएं चलने अंधड़ आंधी तूफान व बौछारों की संभावना है। इस दौरान सामान्य बारिश हो सकती है, इस दौरान कुछ इलाकों में ओलावृष्टि व बिजली गिरने की भी संभावना है।इन सभी के प्रभाव से दिन के तापमान में भारी गिरावट होगी परन्तु उमसभरी पसीने छुटाने वाली गर्मी से आमजन को रूबरू होना पड़ेगा । भारतीय मौसम विभाग ने सम्पूर्ण इलाके पर येलो अलर्ट जारी कर दिया है किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि अपने कृषि कार्य मौसम के अनुसार करें साथ ही साथ अपने कृषि उत्पादों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए और मंडी में अपने उत्पादों को सुरक्षित तिरपालों से ढंके साथ ही इस दौरान अंधड़ से आगजनी की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतें आमजन बाइक सकुटी और वाहन और सफ़र के दौरान बीड़ी सिगरेट को जलता हुआ न फैंके। आज भी लगातार दक्षिणी पूर्वी नमीं वाली हवाएं चलने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज नहीं हुई अधिकतर स्थानों पर दिन और रात के तापमान सामान्य के आसपास बने हुए हैं। अधिकतर स्थानों पर रात्रि तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस से 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है साथ ही दिन के तापमान में 35.0 डिग्री सेल्सियस से 42.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है सम्पूर्ण इलाके में दिन और रात के तापमान सामान्य के आसपास बने हुए हैं। जबकि जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल और महेंद्रगढ़ का दिन और रात का तापमान क्रमश 38.8,22.8डिग्री सेल्सियस और 38.5,21.7डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।