मेवात के महान जननायक मरहूम चौधरी अजमत खान: सेवा, सादगी और संघर्ष की अद्भुत विरासत

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | मेवात की राजनीतिक और सामाजिक धरातल को नई पहचान देने वाले, डिप्टी स्पीकर आज़ाद मोहम्मद और पूर्व राज्य मंत्री रईसा खान के वालिद साहब पूर्व मंत्री मरहूम चौधरी अजमत खान का जन्म 23 नवंबर 1935 को गांव नीमखेड़ा के एक साधारण एवं गरीब परिवार में हुआ था। सादगी, ईमानदारी और जनसेवा उनके जीवन के मूल सूत्र रहे।

गांव के सरपंच से प्रदेश के लोकप्रिय नेता तक का सफर

मरहूम चौधरी अजमत खान ने 1960 में पहली बार गांव के सरपंच पद की जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद लगातार 27 वर्षों तक—1987 तक—उन्होंने सरपंच के रूप में जनता की निस्वार्थ सेवा की।

गांव हो या हल्का, हर गरीब, हर जरूरतमंद के लिए वे हमेशा एक सहारा बने रहे। उनकी कार्यशैली पारदर्शिता, न्याय और विकास को समर्पित थी।

1987 में विधायक व राज्य मंत्री बने

जनता की भारी मांग और समर्थन के बाद 1987 में उन्होंने फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और शानदार जीत हासिल की।

जीत के बाद उन्हें प्रदेश सरकार में कैबिनेट राज्य मंत्री बनाया गया। साथ ही वे मार्केट कमेटी के चेयरमैन भी नियुक्त हुए।

मेवात के विकास में ऐतिहासिक योगदान

अपने मंत्री कार्यकाल के दौरान मरहूम चौधरी अजमत खान ने वह काम कर दिखाए, जिनकी गूंज आज भी पूरे हल्के में सुनाई देती है—

मेवात के 2500 युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाई, जिससे हजारों परिवारों का जीवन बदला।

गांवों में पानी, शिक्षा, बिजली और सड़कों की व्यापक व्यवस्था कराई।

फिरोजपुर झिरका ज्यूडिशियल कोर्ट की स्थापना कराई, जो पूरे क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक कदम था।

गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए हमेशा दरवाजे खुले रखे—वह “जनता के मंत्री” के रूप में मशहूर हुए।

एक इंसान, जो पद से नहीं, सेवा से बड़ा था

चौधरी अजमत खान का जीवन संघर्ष, ईमानदारी और इंसानी मोहब्बत की मिसाल रहा।

पद उनके लिए कभी साधन नहीं, बल्कि सेवा का माध्यम था। उनकी एक आवाज पर हजारों लोग खड़े हो जाते थे, क्योंकि हर दिल उनके लिए दुआ करता था।

आज उनकी याद में…

आज जब हम उनके जन्मदिन और जीवन को याद करते हैं, तो मेवात का हर व्यक्ति उनके प्रति सम्मान से सिर झुकाता है।

अल्लाह से दुआ है कि—

“अल्लाह उनके दर्जे बुलंद करे और उन्हें जन्नतुल फिरदौस में जगह अता फरमाए।”

उनकी छोड़ी हुई विरासत आने वाली पीढ़ियों को हमेशा इंसाफ, सेवा और मेहनत का रास्ता दिखाती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *