सैनिक स्कूल कुंजपुरा में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर – डीसी अखिल पिलानी 

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह |  डीसी अखिल पिलानी ने बताया कि सैनिक स्कूल कुंजपुरा में प्रवेश परीक्षा 2026 के माध्यम से सैनिक स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2026-2027 के लिए कक्षा छठी व कक्षा नौवीं में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र विद्यार्थी 30 अक्टूबर तक इन कक्षाओं में दाखिले हेतु आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा का आयोजन माह जनवरी, 2026 को होगा। यह परीक्षा ओएमआर शीट पर बहुविकल्पीय प्रश्नावली के रूप में होगी।

डीसी ने बताया कि कक्षा छठी में प्रवेश हेतु छात्रों की जन्मतिथि पहली अप्रैल, 2014 तथा 31 मार्च, 2016 (दोनों तिथियां मान्य) के बीच होनी चाहिए। कक्षा नौवीं में प्रवेश हेतु छात्रों की जन्मतिथि पहली अप्रैल, 2011 तथा 31 मार्च, 2013 (दोनों तिथियां मान्य) के बीच होनी चाहिए। कक्षा नौवीं में दाखिले के समय बच्चे का मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 

डीसी ने बताया कि कक्षा छठी के लिए लगभग 120 सीटों (108 लड़कें व 12 लड़की वन) तथा कक्षा नौवीं के लिए 20 सीटों (18 लड़कें व 2 लड़की) पर दाखिले होंगे।

उन्होंने बताया कि कुल सीटों का 15 प्रतिशत, 7.5 प्रतिशत और 27 प्रतिशत क्रमश: अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी के लिए आरक्षित है। बकाया सीटों का 25 प्रतिशत रक्षाकर्मियों (भूतपूर्व सैनिकों सहित) के बच्चों के लिए आरक्षित है। 67 प्रतिशत सीटें हरियाणा के बच्चों के लिए तथा 33 प्रतिशत सीटें अन्य राज्यों के लिए आरक्षित हैं। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए गणित, सामान्य ज्ञान (विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन), भाषा और बुद्धि परीक्षण (इंटेलिजेंस) विषयों से संबंधित 125 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी और इसकी समयावधि 150 मिनट होगी। इसी तरह नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए गणित, अंग्रेजी, बुद्धि परीक्षण (इंटेलिजेंस), सामान्य विज्ञान और सामाजिक अध्ययन विषयों से संबंधित 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी और इसकी समयावधि 180 मिनट होगी।

उन्होंने बताया कि पात्र विद्यार्थी 30 अक्टूबर तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के पोर्टल https://exams.nta.nic.in/sainik-school-society/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इसके साथ ही आवेदन पत्र में सुधार के लिए पोर्टल को 2 नवंबर से 4 नवंबर तक खोला जाएगा। प्रवेश परीक्षा माह जनवरी, 2026 में आयोजित करवाई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए पात्र विद्यार्थी या उनके अभिभावक एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर कॉल अथवा ईमेल aissee@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed