आईटीआई नूंह में स्थान पर ही प्रवेश की अंतिम तिथि 17 अक्तूबर तक बढ़ाई गई।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | प्रधानाचार्य सुधीर कुमार ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) नूंह में नए प्रशिक्षण सत्र हेतु प्रवेश प्रक्रिया को और अधिक सुगम व पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से स्थान पर ही प्रवेश (ऑन द स्पॉट एडमिशन) की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 17 अक्तूबर तक कर दिया गया है। अब इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक सीधे संस्थान में उपस्थित होकर विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रवेश की यह सुविधा विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए लाभकारी है, जो किसी कारणवश पूर्व निर्धारित समयावधि में आवेदन या प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे। इस अवसर पर संस्थान में डीएसटी सहित अन्य व्यवसायों में सीमित सीटों पर प्रवेश उपलब्ध है। अत: पात्र अभ्यर्थी शीघ्र अपने नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को अपने सभी आवश्यक शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, पहचान पत्र, पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ तथा अन्य संबंधित दस्तावेजों सहित संस्थान में उपस्थित होना अनिवार्य है। सभी पात्र अभ्यर्थियों को निर्धारित समय सीमा में उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
प्रधानाचार्य सुधीर कुमार ने कहा कि सरकार का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण से जोडऩा है, ताकि वे भविष्य में रोजगार एवं स्व-रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं तथा समय पर संस्थान में पहुंचकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करें।