कैबिनेट मंत्री का स्वागत करने पहुंचा लघु उद्योग भारती

0

City24news@ब्यूरो

फरीदाबाद | प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद उद्योग,श्रम खाद्य नागरिक आपूर्ति एवम् उपभोक्ता मामले और चुनाव विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा का सेक्टर-8 कार्यालय पर लघु उद्योग भारती फरीदाबाद के बैनर तले कई उद्योगपतियों का एक दाल  स्वागत करने पहुंचे। इसमें लघु उद्योग हरियाणा के सह प्रभारी एवम राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य और उद्योगपति अरूण बजाज, लघु उद्योग भारती बल्लभगढ़ इकाई के अध्यक्ष अशोक चौधरी , उद्योगपति गौतम चौधरी , जी एस एस.के.दमानी, जरनल सेक्रेटरी अमृतपाल कोचर , कोषाध्यक्ष राज कुमार भगत, संजय अरोड़ा,अनिल प्रताप सिंह.देशबंधु मदान ,सुशील सेठी , अनिल सेठी , राजेश सहगल . प्रशांत ठाकुर सहित कई लोगों ने संयुक्त रूप से कैबिनेट मंत्री को शॉल ओढ़ाकर और पॉट देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर उद्योगपति अरूण बजाज ने ख़ुशी जताते हुए कहा की श्री मूलचंद शर्मा जी को उद्योग से जुड़ा विभाग मिलने के बाद फरीदाबाद इंडस्ट्रीज में काफी ख़ुशी है। इसकी जो समस्याएं है उसे मंत्री जी खत्म करने का प्रयास करेंगे।  उद्योगपति अरूण बजाज ने इंडस्ट्रीज में इंफ्रास्ट्रचर का मुद्दा उठाया ,वहीँ जाजरू औद्योगिक नगर की सड़कों का मुद्दा उठाया जिस पर  कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आचार संहिता ख़त्म होने के बाद बनाने का भरोसा दिया
उद्योगपति गौतम चौधरी ने कहा की हम सब के लोकप्रिय विधायक श्री मूलचंद शर्मा जी पर बीजेपी आलाकमान को जितना भरोसा है उतना ही फरीदाबाद उद्योग को उनसे काफी उम्मीदे है।  श्री मूलचंद शर्मा की कार्यशैली का ही असर है की उन्हें पुनः एक बार फिर बड़ा विभाग देकर उन पर विश्वास जताया गया है। उद्योग फरीदाबाद की रीढ़ की हड्डी है  ऐसे में इसकी समस्याओं पर  काम करने की जरुरत है
उद्योगपतियों की सारी बात सुनने के बाद  उद्योग एवं श्रम विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद गुड़गांव बड़े औद्योगिक हब है औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए वे बेहतर कार्य करने का काम करेंगे, उन्होंने कहा कि वह खुद औद्योगिक क्षेत्र फरीदाबाद जिले से आते हैं और फरीदाबाद औद्योगिक क्षेत्र की फिर से विश्व पटल पर पहचान बनाने के लिए भी प्रयास करेंगे , हालांकि उन्होंने यह कहा कि समय थोड़ा है फिर भी वह भरकस प्रयास करेंगे। फरीदाबाद सहित पूरे हरियाणा में मदर यूनिट को लेकर के भी प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात करेंगे ताकि प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ सके। उद्योग मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मजदूर के हितों के लिए भी बेहतर कार्य करने का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *