मेवात की राजधानी बडकली चौक पर सुविधाओं का आभाव, लोगों ने की बस अड्डा बनाने की मांग 

0

Oplus_131072

-बड़कली चौक पर हजारों की संख्या में चारों ओर से वाहन आने जाने से लगता है जाम 
-अलवर, दिल्ली आगरा और फरीदाबाद के लिए आए दिन गुजरते है यहां से लाखों लोग 
-पीने के पानी और ना शौचालय की सुविधा 

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मेवात की राजधानी कहीं जाने वाली बडकली चौक पर सुविधाओं के अभाव के चलते यहां से गुजरने वाले लाखों लोगों के लिए परेशानी का सबक बना हुआ है। इतना ही नहीं आए दिन इस बढ़कली चौक पर जाम लगने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है। यहां से दिल्ली ,अलवर ,होडल, फरीदाबाद व आगरा के लिए गुजरने वाले आए दिन लाखों राहगीरों को जहां जाम का सामना करना पड़ता है, वही यहां पर न पीने के पानी की सुविधा है और ना ही शौचालय की सुविधा है। जिससे यहां से गुजरने वाले राहगीरों को बडकली चौक पर असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। यहां के समाजसेवियों ने सरकार से काफी बार बडकली चौक पर बस अड्डा बनाने की मांग की, लेकिन अभी तक इस और कोई भी ध्यान नहीं दिया गया है, जिससे लोगों को सुविधा हो सके। 

मेवात के वरिष्ठ समाजसेवी फजरूद्दीन बेसर, समाजसेवी दीन मोहम्मद मामलीका , समाजसेवी संती पटेल पिनगवां , साहिब कलाम वॉइस चेयरमैन पंचायत समिति पिनगवां , असरूद्दीन ठेकेदार ,रजत जैन समाजसेवी आदि का कहना है कि बडकली चौक से आए दिन लाखों राहगीर गुजरते हैं, लेकिन जब बडकली चौक से लोग इधर-उधर जाने के लिए रुकते हैं तो यहां पर ना तो पीने के पानी की सुविधाएं हैं और ना ही यहां पर शौचालय की सुविधा है। लोगों को इन असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि बडकली चौक मेवात का गढ़ है ,जिसे मेवात की राजधानी भी कहा जाता है। यहां से मेवात चारों ओर बसता है और मेवात के लोगों के बीचों-बीच स्थान पर बडकली चौक है। जिससे मेवात के हर आने जाने वाले राहगीरों को चाहे कहीं भी जाना हो उसको बडकली चौक से गुजरना होता है। समाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज बडकली चौक पर जहां गंदगी के ढेर लगे रहते हैं, वहीं लोगों को चारों ओर से गुजरने वाले वाहनों के चलते जाम की स्थिति का भी सामना करना पड़ता है। जिससे घंटे घंटे लोग जाम में फंसे रहते हैं। कहीं उन्हें दफ्तर में जाना होता है तो कहीं अपने काम से जरूरी समय पर पहुंचना होता है, लेकिन जाम के चलते लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती है और समय पर नहीं पहुंच पाते हैं। मेवात के लोगों ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जहां प्रदेश में लगातार विकास कार्य कर रहे हैं तो वहीं मेवात की ओर भी उन्हें ध्यान देना चाहिए। मेवात में बडकली चौक पर एक सुविधा संपन्न बस अड्डा बनाना चाहिए । जिससे मेवात के लोगों को इस बस अड्डे का लाभ मिल सके। सर्वजातीय विवाह समिति पिनगवां के पदाधिकारी महेश सोनी पिनगवां, राजेश सोनी, सुधीर कालड़ा सहित पिनगवां के रमेश गर्ग का कहना है कि बडकली चौक पर सरकार को जल्द से जल्द एक बस अड्डे की घोषणा कर उसका निर्माण कराना चाहिए ,ताकि यहां के लोगों को हो रही परेशानियों से निजात मिल सके और उन्हें बडकली चौक से कहीं के लिए भी साधन उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि आज बडकली चौक पर देर रात होते ही लोगों को भारी समस्या का सामना भी करना पड़ता है और वाहन न मिलने के चलते रातभर लोगों को खड़े होने को मजबूर होना पड़ता है। अगर यहां पर बस अड्डे की स्थापना होगी तो लोगों को सुविधाएं भी मिलेंगी ,जिससे लोगों को हो रही परेशानियों से निजात मिलेगी।

क्या कहते हैं फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के विधायक मामन खान इंजीनियर 

इस बारे में फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के विधायक मामन खान का कहना है कि उन्होंने काफी बार विधानसभा में बडकली चौक पर बस अड्डा बनाने की मांग को उठाया है। उन्होंने कहा कि बड़कली चौक से लोग मयूरा,आगरा, दिल्ली, अलवर व फरीदाबाद के लिए जाते हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मामन खान ने बताया कि सरकार से कई बार मांग करने पर भी सरकार बस अड्डे को लेकर गंभीर नहीं है। जिससे लगता है कि सरकार मेवात में विकास कार्यों को लेकर गंभीर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *