पंचायती सदस्य समिति की चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन को कृष्णपाल गुर्जर ने दिया आशीर्वाद

निर्वतमान वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौघरी ने भी दी बधाई
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। पंचायती सदस्य समिति की नवनियुक्त चेयरमैन श्रीमती विमलेश छत्रपाल भाटी एवं वाइस चेयरमैन आजाद भडाना ने आज अपने समर्थकों के साथ केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर के सेक्टर-28 स्थित कार्यालय पहुंचे और वहां उन्हानें उनसे आर्शीवद लिया। इस मौके पर नवनियुक्त चेयरमैन श्रीमती विमलेश छत्रपाल भाटी एवं वाइस चेयरमैन आजाद भडाना ने फूलों का गुलदस्ता मंत्री जी को भेंट कर उनका धन्यवाद व आभार जताया। मंत्री जी ने भी दोनों को मिठाई खिलाकर ढेर सारी शुभकामनाए छी। इस मौके पर निर्वतमान वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने भी दोनो को मुहं मीठा कराके बधाई दी। इस अवसर पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मुझे विश्वास है के दोनो नवनियुक्त पदाधिकारी अपने पद की गरिमा को बनाए रखेगें और सभी को साथ लेकर चलेगें और वरिष्ठजनों की सहमति से निर्णय लेगें। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि दोनो पदाधिकारी जनता के बीच रहकर उनके काम करेगें और 16 के 16 ब्लॉक मैम्बर को साथ चलेगें और उनके विकास कार्य भी करवाएगें। इस मौके पर नवनियुक्त चेयरमैन श्रीमती विमलेश छत्रपाल भाटी एवं वाइस चेयरमैन आजाद भडाना ने मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर, विधायक सतीश फागना,निर्वतमान वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी, पूर्व चेयरमेन भारत भड़ाना, रोहित लोहिया सरपंच, तरूण फागना और सभी पंचायती सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमें जो जिम्मेवारी सौपी गई है उसे हम बखूबी निभााएगें व अपनी ईमानदारी,काबलियत और विकास कार्यो के जरिए लोगों के दिन में अपनी जगह बनाएगें। इस अवसर पर बीरू सरपंच पावटा केसर सरपंच कोट, महिपाल सरपंच अमीपुर,महिपाल भाटी,दिनेश भाटी,ईश्वर चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे।