नेशनल शूटिंग में कृष्णा यादव ने मचाया धमाल, जीता गोल्ड
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। दिल्ली में 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी में चल रहे टूर्नामेंट में पिस्टल और शॉटगन की प्रतिगिताएं हो रही हैं, जिसमें इस बार हरियाणा का शानदार प्रदर्शन रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद के कृष्णा यादव ने गोल्ड जीत कर अपने शहर और माता पिता का नाम रोशन किया है। कृष्णा यादव ने 25 मीटर स्टेंडर्ड पिस्टल मैन में यह उपलब्धि हासिल की है।
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत राजधानी में चल रहे टूर्नामेंट में पिस्टल और शॉटगन की प्रतियोगिताएं हो रही हैं, जिसमें हरियाणा प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए कृष्णा यादव ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत गोल्ड पर जीत दर्ज की है। कृष्णा यादव के पिता सुंदर यादव का अपने बेटे की इस उपलब्धि पर कहना है कि “हमारे परिवार के लिए, यह एक खास दिन है और हम अपने जीवन में इस दिन को नहीं भूल सकते।
उन्होंने अपने आस-पास के सभी लोगों से बधाई मिलने पर दिल से हाथ जोड़कर भगवान का शुक्रिया अदा किया।