ज्ञान ने बहाई ज्ञानामृत गंगा
आचार्य ज्ञान ने बिखेरे ज्ञान के हीरे मोती
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | वात्सल्य मूर्ति आचार्य श्री 108 ज्ञान भूषण जी मुनिराज रत्नाकर ने श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर नगीना में मंगल प्रवचन करते हुए ज्ञान के हीरे मोती बिखेरे तो श्रद्धालुओं ने ज्ञान के द्वारा बहाई ज्ञानामृत गंगा में डुबकी लगाकर ज्ञान से अपना आत्म कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया। आचार्य श्री ने कहा कि व्यक्ति को सदैव अहिंसा के मार्ग पर चलकर वह जियो और जीने दो के सिद्धांत को अपना कर प्राणी मात्र की प्रति मैत्री भाव रखना चाहिए। युद्ध व हिंसा से कभी भी शांति की स्थापना संभव नहीं है। अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही सच्ची शांति प्राप्त की जा सकती है इसलिए व्यक्ति को हिंसा का मार्ग छोड़कर सदैव अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए तभी व्यक्ति अपने जीवन में सच्ची शांति प्राप्त कर सकता है और सद्गुणों से परिपूर्ण एक सर्वोच्च समाज व राष्ट्र व समस्त विश्व का निर्माण कर सकता है । व्यक्ति का जीवन संघर्षों से परिपूर्ण होता है, इसलिए व्यक्ति को कभी भी संघर्षों से नहीं घबराना चाहिए और जो व्यक्ति संघर्षों से घबराता है व व्यक्ति कभी जीवन में पूर्ण सफलता प्राप्त नहीं कर सकता है। जननी जन्मभूमि राष्ट्रध्वज,व राष्ट्र का सदैव आदर- सत्कार ,मान- सम्मान करे। राष्ट्रहित को सदैव सर्वोपरि रखें। राष्ट्रहित के लिए जीवन का बड़े से बडा बलिदान करने से भी पीछे ना हटे, अगर राष्ट्रहित के लिए अपने जीवन का भी बलिदान करना पड़े तो ,उसे भी राष्ट्रहित के लिए निसंकोच निस्वार्थ भाव से न्योछावर कर दें । उन्होंने कन्या शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि कन्याओं को स्व रोजगार युक्त व संस्कारवान शिक्षा दें ताकि वे अपने पैरों पर खड़ी होकर राष्ट्र निर्माण में अपना पूरा योगदान देकर अपने को गौरवान्वित महसूस कर सके। कन्याओं के शिक्षित होने से एक परिवार नहीं अपितु दो परिवारों में प्रकाश फैलता है। इसलिए कन्याओं को अवश्य सुशिक्षित करें। कन्याओं को आत्मरक्षा के गुण भी अवश्य सिखाएं ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे अपनी रक्षा स्वयं कर सके।
इस अवसर पर धर्म वत्सल प्रभाविका क्षुल्लिका श्री 105 ज्ञानगंगा माता जी,क्षुल्लक श्री 105 ऋजुभूषण महाराज, भारती दीदी,सर्वजातीय सेवा समिती के उपाध्यक्ष व समाजसेवी रजत जैन, जजपा के प्रदेश प्रवक्ता राहुल जैन, सुधीर जैन,महावीर जैन,सुनील जैन ,अनिल जैन,राकेश जैन, जितेंद्र जैन शिक्षाविद्, नीतू जैन शिक्षाविद्, प्रदीप जैन,चिराग जैन,ऋषभ जैन,अमित जैन मेडिकल वाले,अरिहंत जैन,शुभ जैन,सुमन जैन,राधिका जैन,आदि उपस्थित रहे।