केके पूनिया बने अम्बेडकर जन जागरण समिति के प्रधान

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | डॉ भीमराव अंबेडकर जन जागरण समिति के पदाधिकारियों की चुनावी बैठक कनीना में आयोजित की गई। जिसमें चुनाव पर्यवेक्षक दिलीप सिंह एडवोकेट की उपस्थिति में प्रधान केके पूनिया ने आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उसके बाद शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया के दौरान तीसरी बार केके पूनिया को र्निविरोध प्रधान व पवन कुमार को उप प्रधान पद की जिम्मेवारी दी गई। राजेंद्र कपूरी व संजय को महासचिव, बलवीर सिंह तांेदवाल कोषाध्यक्ष, विजयपाल को प्रेस सचिव नियुक्त किया गया। इसके अलावा राकेश तुदवाल को ऑडिटर, मा डीगराम को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया। इस मौके पर मा सूरत सिंह, शेर सिंह, लोकेश, रामेश्वर, सुबे सिंह, जयप्रकाश, मनोज कुमार, राजकुमार,राजेंद्र सिंह, सतीश उपस्थित थे।