किशोर जावलिया को मिला डॉक्टरेट की उपाधि।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका में कार्यरत विद्यालय मुखिया किशोर जावलिया को संयुक्त राज्य अमेरिका के जॉर्जिया विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की । विश्वविद्यालय द्वारा आगरा के रेडिसन होटल में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री एवं नृत्यांगना सुधा चंद्रन, फिल्म डायरेक्टर रवि कंक, देश भगत विश्वविद्यालय के डीन त्यागी व वह सुप्रसिद्ध शिक्षक संदीप शर्मा के करकमलों द्वारा यह उपाधि प्रदान की गई । अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने बताया कि किशोर जावलिया ने अपने अध्यापन व सामाजिक क्षेत्र में अभूतपुर्व योगदान दिया हैं । और आने वाले समय में भी इस प्रकार अपना योगदान समाज व शिक्षा को देते रहेंगे । इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी चरण देव, पवन पूनिया, राजेश कुमार, रणबीर, संकुल प्रभारी राज़ुद्दीन, सुमित कुमार, चमन प्रकाश, मुख्य शिक्षिका लक्ष्मीबाई, अनीशा, समीम, सीमा ठाकुर, राजेश भाटिया, अशोक कुमार पीटीआई, सुरेश कुमार, सुनील कुमार, शाकीर, मोहम्मद अब्बास आदि अध्यापक साथियों ने उनको डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी ।