युवाओं को नशे से बचाने व सामाजिक सौहार्द के उद्देश्य से शुरू किया खेल महाकुंभ: विधायक तेजपाल तंवर

– विधायक ने खंड तावड़ू के गांव झामुवास से शुरू किया खेलो मेवात महाकुंभ
– खेलो मेवात महाकुंभ में भाग लेने के लिए लिंक https://khelomewat.com पर करें अपना पंजीकरण
– सभी ग्राम पंचायतों व शहरों के खिलाड़ियों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए किया प्रेरित
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने बुधवार को उपमंडल तावड़ू के गांव झामुवास से खेलो मेवात महाकुंभ का शुभारंभ किया और कहा कि खेलों से व्यक्ति के जीवन में अनुशासन व आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। जिला प्रशासन द्वारा युवाओं को नशे से बचाने व सामाजिक सौहार्द के उद्देश्य से यह खेल महाकुंभ शुरू किया है, जोकि काबिले तारीफ है। इस खेल महाकुंभ से जहां युवाओं की ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में उपयोग संभव हो पाएगा, साथ ही उन्हें नशे से बचने का अहम संदेश भी मिलेगा। जब युवा खेल व अच्छे स्वास्थ्य की ओर बढ़ेंगे तो निश्चित रूप से वे नशे से भी बचेंगे। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों व शहरों के खिलाड़ियों को इन खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
विधायक ने बताया कि खेलो मेवात महाकुंभ का आयोजन 15 मई तक किया जाएगा। इसमें सभी ग्राम पंचायतों के खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इन प्रतियोगिताओं में पांच तरह के खेल होंगे, जिसमें क्रिकेट, वॉलीबाल, कुश्ती, रस्साकशी व एथलेटिक्स शामिल हैं। खंड स्तर पर विजेता रहने वाली टीमों को जिलास्तर पर खेलने का अवसर दिया जाएगा। इस अवसर पर विधायक ने खेल मैदान में रस्साकशी, एथलेटिक्स व वालीबॉल के खेल भी देखे।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जिला नूंह के बच्चों को शिक्षा व खेल जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ाना है। खेलों में उनकी प्रतिभा निखारने व जो बच्चे खेलों से दूर हैं, उन्हें खेलों से जोड़ने के लिए ही इस खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। खेलो मेवात महाकुंभ में भाग लेने हेतु जिला प्रशासन द्वारा जारी लिंक https://khelomewat.com पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। पंजीकरण के बाद सभी टीमों व खिलाड़ियों को खेल के लिए समय व स्थान के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने बताया कि खेलो मेवात महाकुंभ खेलों के संबंध में नियम व शर्तें भी निर्धारित की गई हैं, जिसकी अनुपालना ग्राम पंचायतों, टीमों व खिलाड़ियों को करनी होगी। उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स में 100, 200, 400, 4&100 मीटर लंबी कूद, गोला फेंक में प्रतियोगिता करवाई जाएंगी। दौड़ के दौरान खिलाड़ी को अपनी लाइन में भागना होगा। रिले बैटन प्रत्येक 100 मीटर जमा 10 मीटर में होगा। दौड़ बैठी मुद्रा से प्रारंभ होगी। लंबी कूद/शॉट पट में प्रत्येक खिलाड़ी को प्रतियोगिता के लिए तीन चांस मिलेंगे। बेस्ट सिक्स को तीन चांस और मिलेंगे। टो बोर्ड को कॉस करना फॉउल माना जाएगा। एक खिलाड़ी प्रतियोगिता में दो इवेंट में हिस्सा ले सकता है। इसी प्रकार क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रत्येक मैच के लिए दोनों टीमों को 10-10 ऑवर मिलेंगे। एक मैच में कोई भी एक बॉलर तीन ओवर से ज्यादा नहीं कर सकेगा। यदि किसी भी खेल में कोई भी अवरोध उत्पन्न होता है तो विभागीय प्रशिक्षक का अन्तिम निर्णय मान्य होगा। किकेट टीम अपने साथ खेलने हेतु किट स्वयं लेकर आएगी। कॉस्को रबर बॉल से क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। सभी खिलाड़ियों को स्पोट्ïर्स वियर और जूतों में होना अनिवार्य होगा। क्रिकेट की एक टीम में 15 खिलाड़ी होंगे। मैच ड्रॉ होने की स्थिति में सुपर ऑवर के द्वारा निर्णय होगा। सुपर ऑवर में मैच ड्रॉ होने की स्थिति में मैच का निर्णय टॉस द्वारा किया जाएगा तथा एम्पायर का निर्णय अन्तिम माना जाएगा।
उन्होंने बताया कि वालीबॉल र्स्पाधाओं में टेनिस स्कोर 15 में प्वाइंट व जीत का निर्णय बेस्ट ऑफ थ्री द्वारा होगा। वालीबॉल की प्रत्येक टीम में 12 खिलाड़ी होंगे तथा 6 खिलाड़ी दौरान मैदान में रहेंगे। वालीबॉल खेल स्मैशिंग बॉल द्वारा खेला जाएगा। ग्रांउड चुनने का निर्णय टॉस द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार रस्साकशी स्पर्धा में प्रत्येक टीम में 10 खिलाड़ी होंगे व जीत का निर्णय बेस्ट ऑफ थ्री द्वारा होगा। कुश्ती प्रतियोगिताएं पांच वजन 57, 65, 74, 86, व 97 किलोग्राम में करवाई जाएंगी व 10 प्वाइंट अर्जित करने पर खेल का निर्णय हो जाएगा। रेफरी का निर्णय सर्वमान्य होगा।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, जिला खेल अधिकारी मनोज शर्मा, बॉक्सिंग कोच मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी व खिलाड़ी उपस्थित थे।