कोहरे के दौरान वाहन की गति धीमी रखें : ट्रैफिक पुलिस
- वाहन चालक डबल इंडिकेटर व लो बीम पर रखें लाइट।
- दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का करें पालन
city24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत एएसआई दलीप सिंह की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा धारूहेड़ा में एनएच 48 पर विशेष अभियान के तहत निजी, भारी वाहन, कमर्शियल, ट्रैक्टर ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर टेप लगा कर वाहन चालको को कोहरे के दौरान सावधानी पूर्वक वाहन चालाने के संबंध में जागरुक किया है। ट्रैफिक पुलिस रेवाड़ी द्वारा मनाए जा सड़क सुरक्षा माह का आज पांचवा दिन है। यह 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक मनाया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस की टीम ने वाहन चालकों को जागरूक करते हुए बताया कि वाहन चलाते समय हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। यातायात नियमों में लापरवाही से बड़ी दुर्घटनाएं घटित हो सकती हैं। कोहरे में विजिबिलिटी कम होने पर वाहन के पार्किंग इंडिकेटर ऑन रखें। हेड लाइट का कम प्रयोग करें, क्योंकि कोहरे में हेड लाइट ऑन करने पर रिफ्लेक्शन के कारण सड़क पर सामने कम दिखाई देता है। इस लिए लो-बीम लाइट का प्रयोग करे। वाहन के आगे पीछे रिफ्लेक्टर लाइट व रिफलेक्टिव टेप अवश्य लगवाएं। धुंध व कोहरे के दौरान सड़क पर चलते हुए वाहनों के बीच उचित दूरी बनाकर रखें। खराब मौसम के दौरान सड़क पर सफर के दौरान वाहन चालक यह भी सुनिश्चित करें कि वाहनों की लो- बीम लाइट, हेड लाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट सहित पार्किंग इंडिकेटर, ब्रेक, टायर, विंडस्क्रीन वाइपर, बैटरी व कार हीटिंग सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने आम जनता व वाहन चालकों से भी अपील की है कि तेज रफ्तार में गति सीमा को न तोड़े, प्रेशर होरन न बजाएं, धुंध में लो बीम में गाड़ी चलाएं, अपनी स्पीड को कम रखें, रोड के बीच में अपने वाहन को कभी भी ना रोके, वाहन को मोड़ते समय हमेशा इंडिकेटर का प्रयोग करें, तेज आवाज में गाड़ी के अंदर संगीत ने बजाएं, अन्य वाहन की आवाज सुनने के लिए गाड़ी की खिड़की थोड़ी खुली रखें, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाएं, रात के समय रिफ्लेक्टर टेप लगाएं, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करें। नशा कर वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें । वाहन चलाते समय अगर नींद आए तो वाहन न चलाएं, विश्राम कर लें। पुलिस का सहयोग करें रेवाड़ी पुलिस आप की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।