कायस्थ भुर्जी समाज जिला नूंह क्षेत्रीय अधिवेशन अब विवादों के गहरे में

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | जिला मुख्यालय नूंह में गत 3 अप्रैल को समाज के लोगों द्वारा कराया गया कायस्थ भुर्जी समाज जिला नूंह क्षेत्रीय अधिवेशन अब विवादों के गहरे में आ गया हैं और समाज के प्रदेश कार्यकारिणी के अलावा जिला नूंह(मेवात) की कार्यरत कार्यकारिणी ने इसका विरोध कर दिया है। जिला कार्यकारिणी ने जारी एक बयान में कहा है कि 3 अप्रैल को पटेल वाटिका नूंह में कायस्थ भुर्जी समाज के क्षेत्रीय अधिवेशन के दौरान राजू माथुर को जिला अध्यक्ष बनाये जाने में प्रदेश इकाई व कार्यरत जिला इकाई से कोई आज्ञा नहीं ली थी जबकि सन 2019 से कार्यरत जिला इकाई के श्री चित्र गुप्त महाराज भडबुजा भुर्जी वैलफेयर सोसायटी रजि0 के वर्तमान प्रधान खूबचंद माथुर व उप प्रधान संजय सक्सेना के नेतृत्व में समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही हैं लेकिन उक्त संस्था के पूर्व अध्यक्ष ने गत कार्यकम को प्रदेश संस्था के संविधान के खिलाफ जाकर व बगैर सूचना दिये कार्यक्रम आयोजित कर बिरादरी के कुछ लोगों की मौजूदगी में बगैर अन्य किसी दावेदार के जिला अध्यक्ष घोषित कर पगडी धारण करने, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने व  अखबारों की सुर्खिंया बनने के बाद संस्था ने इसका विरोध करते हुए उनकी नियुक्ति को रदद करने , प्रदेश कार्यकारिणी से शिकायत के अलावा कानून कार्यवाही के लिए कानूनी सलाहकारों से बातचीत की जा रही है। 

इस बारे में संस्था के वर्तमान प्रधान खूबचंद माथुर ने बताया कि उनकी संस्था 2019 से कार्यरत हैं और जुलाई 2023 से वह समाज के उत्थान में लगे है लेकिन गत 3 अप्रैल को आयोजित एक कार्यक्रम नियमों के विरूद्व था और इसकी प्रदेश कमेटी से शिकायत की गई है। जबकि कथिततौर से जिला अध्यक्ष बनाये गये राजू माथुर ने कहा कि वह संस्था को जल्द रजिस्टर्ड करायेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *