कावंड खंडित, हाईवें जाम का कांवड़ियों ने किया प्रयास
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। नेशनल हाईवे नंबर-19 स्थित मेवला महाराजपुर मेट्रो स्टेशन के सामने एक कार ने हरिद्वार से आए एक कांवड़िये की कांवड़ में टक्कर मार दी। इसके चलते उसकी कांवड़ खंडित हो गई। घटना के बाद गुस्साएं कावंडियों ने हाईवें को जाम करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई और पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस घटना के बाद ड्राइवर कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और कावंडियों को जांच का आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया।
कांवड़िये ने बताया कि ढाई सौ किलोमीटर दूर से 11 दिनों की पैदल यात्रा कर कांवड़ लेकर यहां पहुंचे थे। यहां पर यह हादसा हो गया। कांवड़ियों को कहना था कि उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया है। कांवड़ियों में कांवड़ के खंडित होने से काफी रोष था। एक कांवड़िये ने बताया कि कार ड्राइवर ने जानबूझकर उनकी कांवड़ में टक्कर मारी थी। इसके बाद वह कार छोड़ कर भाग गया। कांवड़ियों का कहना था कि वह केवल इतना चाहते हैं कि आरोपी कार ड्राइवर उनकी खंडित की गई कांवड़ के बदले या तो ढाई सौ दंड-बैठक लगाए, या फिर मौके पर आकर उनसे माफी मांगे। हालांकि, पुलिस ने कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत कराया और आश्वासन दिया कि उनकी खंडित कांवड़ को दोबारा से लाकर जल चढ़ाया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर कार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित द्वारा जो भी शिकायत पुलिस को दी जाएगी, उसके हिसाब से उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।