करण जौहर ने किया खुलासा है, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ पर वेब सीरीज

City24News@ भावना कौशिश
नई दिल्ली। बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर ने 12 साल पहले ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फिल्म बनाई थी और आलिया भट्ट, वरुण धवन व सिद्धार्थ मल्होत्रा को लॉन्च किया था। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला, जिसके बाद उन्होंने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ बनाया। अब फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर करण ने बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि इस बार फिल्म नहीं, बल्कि SOTY 3 पर वेब सीरीज बनेगी और इसे रीमा माया डायरेक्ट करेंगी। यानी पुनीत मल्होत्रा का पत्ता कट गया है।
करण जौहर ने चंडीगढ़ में आयोजित हुए Cinevesture International Film Festival (CIFF) में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि रीमा माया इसे डायरेक्टर करेंगी और SOTY 3 को वेब सीरीज के रूप में रिलीज करने की प्लानिंग है। मालूम हो कि रीमा को नॉक्टर्नल बर्गर के लिए जाना जाता है।\
रीमा माया अपने तरीके से बनाएंगी शो
नए डायरेक्टर्स और राइटर्स के साथ टीम बनाने के बारे में बात करते हुए Karan Johar ने कहा कि रीमा ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के डिजिटल वर्जन को डायरेक्टर करेंगी। उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन ये उनका तरीका होगा और निश्चित रूप से मेरा नहीं, क्योंकि अगर मैं रीमा माया की दुनिया में एंट्री करूंगा तो मैं इसे और ज्यादा भ्रमित बना दूंगा, जोकि उनके नाम का अर्थ है। मैं बस यही चाहता हूं कि ये उनकी आवाज हो। उन्होंने इसे अपनी सीरीज बना लिया।’
करण ने पिछली बार ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को डायरेक्ट किया, जिसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नजर आए। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का मिला-जुला रिएक्शन मिला था। और बतौर प्रोड्यूसर उनकी ‘योद्धा’ मूवी रिलीज हुई, जिसमें सिद्धार्थ कपूर लीड रोल में नजर आए।(स्रोत: समाचार एजेंसी)