बघेश्वर धाम में आयोजित कांवड मेला शांतिपूर्वक सम्पन्न,जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस
सरकार के वजीर एवं हाईकोर्ट के न्यायधीश ने किया जलाभिषेक
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बाघेश्वर धाम बागोत में आयोजित कांवड मेला शुक्रवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न होने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। इस मेले में सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से पखवाडेभर पूर्व तैयारियां शुरू कर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्राकृतिक स्वंभू शिवलिंग पर हरियाणा सरकार के वजीर डाॅ अभय सिंह यादव,भिवानी-महेंद्रगढ लोकसभा के सांसद चै धर्मबीर सिंह,अटेली के विधायक सीताराम यादव, पूर्व सीपीएस अनिता यादव, जिला पार्षद प्रमुख डाॅ राकेश कुमार, पंचायत समिति कनीना के चेयरमैन जेपी यादव सहित पंजाब एवं हरियाणा के हाईकोर्ट के न्यायधीश ने जलाभिषेक किया। कनीना-दादरी मार्ग तथा एनएच 152डी के समीप कनीना सब डिवीजन के गांव बागोत में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल के नेतृत्व में 210 पुलिस कर्मचारियों को डिप्लोयड किया गया था। जिसमें 150 पुरूष तथा 60 महिला पुलिस कर्मचारी शामिल थे। पुलिस का विशेष दस्ता भी सिविल में मेला गतिविधि पर नजर रख रहा था। यातायात निरीक्षक नरेश कुमार व उनकी टीम ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए बेरिकेटिंग के साथ छह से अधिक प्वाईटों पर डटी हुई थी। कनीना के डीएसपी महेंद्र सिंह,सदर थाना अध्यक्ष निरीक्षक मुकेश कुमार भी लगातार पल-पल की जानकारी ले रहे थे। शिवमंदिर के मंहत रोशनपुरी व महिपाल नम्बरदार ने बताया कि मंदिर के गर्भगृह सहित बाहर-भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मुख्य मेला शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। शिवभक्तों द्वारा हजारों-हजार कांवड शिवलिंग पर अर्पित की गई। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से मेले में एंबुलेंस,फायर ब्रिगेड,गोताखोर सहित तमाम आपात सेवाओं को अलर्ट रखा गया। ड्यूटी मैजिस्टेट दलबीर सिंह अपने स्टाफ फिल्ड कानूनगो राजेश कुमार,ओमप्रकाश यादव,प्रदीप पटवारी,संजीत पटवारी,शमशेर पटवारी,महेंद्र सिंह खटाना मेला व मंदिर कमेटी तथा पुलिस प्रशासन के संपर्क में रहे। जिसके चलते चेन स्नेचिंग एवं किसी भी आपराधिक घटना घटित न हो सकी। मंहत रोशनपुरी ने बताया कि यहां पर प्रतिवर्ष सावन माह की त्रयोदशी को शिवरात्री तथा फाल्गुन माह की त्रयोदशी को महाशिवरात्री के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें हरियाणा,पंजाब,दिल्ली,राजस्थान सहित विभिन्न स्थानों से शिवभक्त पंहुचते हैं। जिला प्रशासन की ओर से मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कडे इंतजाम किए जाते हैं। जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि कांवड मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। मेले में आने वाले श्रधालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पहले से ही तैयारियां की गई थी।