महाशिवरात्री के पर्व पर बागोत में अर्पित होगीं हरिद्वार से लाई गई कांवड
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | आगामी 8 मार्च को बागोत स्थित बाघेश्वर धामदमें आयोजित होने वाले मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस मेले में शिवभक्तों की ओर से हरिद्वार से लायी गई कांवड भी अर्पित की जाएगीं। मंदिर समिति प्रमुख सदस्य महीपाल नंबरदार ने बताया कि फाल्गुन मास की द्वितीय तिथि को शिवभक्तों ने गंगाजल से लबालब कांवड कंधे पर उठा ली हैं जिन्हें पद यात्रा कर लाया जाएगा। महाशिवरात्री के दिन बागोत में प्राकृतिक शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाएगा। बागेश्वर धाम के मठाधीश महंत रोशन पुरी महाराज ने हर हर महादेव के जयकारे के साथ हरिद्वार स्थित हरकी पौड़ी से कांवडियों को रवाना किया। कांवड जत्थे में कावड यात्रा सघं गंगानगर के प्रधान नरेश लीला, संयम गोयल, मुन्ना लीला,पवन गोयल, शुभम लीला, भूपेंद्र शर्मा व महादेव कावड संघ बागेश्वर धाम से मोनी बाबा प्रदीप पुरी,सुंदर पुरी, विनोद,नरेंद्र पंच, राजेश पहलवान, संतोष पहलवान, मास्टर राजकुमार, हिरालाल,सुनील मिस्त्री आजाद शर्मा शामिल हैं।