अग्रवाल कॉलेज के कला संकाय के विद्यार्थियों को दिखाई कांथापुरा डॉक्यूमेंट्री
City24news@ब्यूरो
बल्लबगढ़ | आज अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ में इंग्लिश लिटरेरी सोसायटी के बैनर तले कॉलेज प्रधान श्री देवेंद्र गुप्ता, महासचिव श्री दिनेश गुप्ता व कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजीव गुप्ता के दिशा निर्देशन में कला संकाय के बीए तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को कांथापुरा उपन्यास आधारित डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। गौरतलब है कि महान उपन्यासकार राजा राव द्वारा लिखित उपन्यास कांथापुरा में भारत के स्वाधीनता संग्राम में गांधी जी व उनके अनुयाइयों के संघर्ष की गाथा को दर्शाया गया है। 49 विद्यार्थियों ने डॉक्युमेंट्री को देखा। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग अधक्ष्या डॉ. गीता गुप्ता, डॉ. सारिका कंजालिया, डॉ. इनायत चौधरी व सुभाष कैलोरिया उपस्थित रहे।
