कनीना के पैक्स प्रबंधक पर 17 लाख रूपये गबन का आरोप,केस दर्ज

0

-2018 में कार्यरत प्रबंधक अशोक कुमार के खिलाफ सहायक रजिस्ट्रार प्रवीन कुमार ने एसपी को दी शिकायत पर हुई कार्रवाई
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में वर्ष 2018 में पैक्स,प्राइमरी एग्रीकल्चर को-ओपरेटिव सोसायटी के प्रबंधक रहे अशोक कुमार के विरूध कनीना सदर थाना पुलिस ने एसपी पूजा वशिष्ठ के दिशा निर्देश पर मोटी रकम का गबन करने के आरोप में केस दर्ज किया है। अशोक कुमार बीते सात वर्ष पूर्व कनीना से पदोन्नति मिलने के बाद बदली होकर दी महेंद्रगढ केंद्रीय सहकारी बैंक में सीनियर एकाउंटेंट के पद पर चले गए थे। उनकी कार्यप्रणाली को लेकर पहले भी शिकायत आदि दर्ज कराई थी। गबन के आरोपों को लेकर महेंद्रगढ स्थित सहकारी समितियां के सहायक रजिस्ट्रार की ओर से बीती 28 मई, 22 अगस्त व 23 अक्टूबर 2024 को उप रजिस्ट्रार भिवानी व रजिस्ट्रार पंचकूला को पत्र लिख गया था। जिसमें अशोक कुमार के कनीना पैक्स प्रबंध के पद पर रहते हुए 1677837 रूपये का गबन किया था। जिसकी शिकायत भेजकर केस दर्ज करने की मांग की गई थी। हरियाणा सहकारी समितियां अधिनियम 1984 की धारा 101-1 के अंतर्गत सरचार्ज की कार्रवाई से पूर्व विभागीय जांच में भी अशोक कुमार को दोषी पाए जाने पर सरचार्ज के आदेश पारित हुए थे। विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा इस मामले में स्टेट्स रिपोर्ट मांगी जाती रही है। गबन की राशि की रिकवरी के लिए अधिकारियों द्वारा भू-राजस्व विभाग से संपति अटैच करने के लिए लिखा जा चुका है साथ ही सेवानिवृति पर मिलने वाले धन पर रोक लगाने के लिए बैंक को पत्र लिखा गया है। गबन के आरोपों की जांच उप निरीक्षक रमेश कुमार द्वारा की गई जिसमें उन्होंने रिकार्ड प्राप्त कर वादी व प्रतिवादी पक्ष के बयान कलमबद्ध किए।
इस बारे में सहकारी समिति महेंद्रगढ के सहायक रजिस्ट्रार प्रवीन कुमार ने बताया कि सीनियर अकाउंटेंट अशोक कुमार द्वारा 1677837 रूपये के गबन की रिकवरी को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। बैंक में पत्र भेजकर उनके लाभ रोकने को कहा गया है वहीं दूसरी ओर राजस्व विभाग से अशोक कुमार के नाम संपति की स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई है।
सिटी थाना कनीना के इंचार्ज रविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देश पर अशोक कुमार के विरूध पैकस की राशि में गबन करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। केस की गहनता से छानबीन की जा रही है।

सहकारी समिति में गबन की नयी बात नहीं

सहकारी समितियों में गबन के मामले सामने आना नई बात नहीं है। इससे पूर्व गुढा पैक्स में कार्यरत रसूलपुर वासी रामराज व कनीना में कार्यरत कंप्यूटर आॅपरेटर योगेश कुमार वासी मोहनपुर द्वारा लाखों रूपये का गबन किया गया था। जिनके मामल उजागर होने के बाद अधिकारियों ने योगेश कुमार को केंद्रीय सहकारी बैंक कनीना से हटा दिया गया जबकि रामराज पिछले करीब दो साल से सस्पेंड चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *