कनीना के नए सिटी थाना अध्यक्ष ने अपराधियों को दी चेतावनी

0

-सुधर जाएं या इलाका छोड़ जाएं
City24news/सुनील दीक्षित 

कनीना | कनीना सिटी थाना में हाल ही में करनाल से स्ािानांतरित होकर आए थाना इंचार्ज संदीप हुड्डा ने अपना कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपराधियों को चेतावनी देते हुए सख्त लहजे में कहा कि अपराधी सुधर जाएं या इलाका छोड़ जाएं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा-निर्देशन में सुरक्षा व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएगें। त्यौहार को देखते हुए बाजारों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। असामाजिक तत्वों व अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जाएगा।
विदित रहे कि इससे पूर्व यहां पर रविंद्र सिंह थाना इंजार्च थे जिनका सतनाली में स्थानांतरण हो गया। उनके स्थान पर स्टेट क्राइम ब्रांच करनाल से बदली होकर आए थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर संदीप हुड्डा ने कहा कि थाना क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जायेगा वहीं शांति व सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में कार्य किया जाएगा। बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे छोडने वालों तथा आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले व्यक्तियों से सख्ती से निपटा जाएगा। कनीना क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से और अधिक सतर्कता बरती जाएगी।  
कनीना-पीपी साइज फोटो संदीप हुड्डा थाना इंचार्ज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *