कनीना की बेटी भारती गोयल ने फैशन डिजाइन के क्षेत्र में मुम्बई में मचाई धमाल

0

Oplus_131072

-परिजनों तथा ग्रामीणों ने जताई खुशी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | फैशन डिजाइन में कनीना की बेटी भारती गोयल ने मुम्बई में धमाल मचाने का कार्य किया है। समाजसेवी दुर्गादत्त गोयल की बेटी भारती गोयल ने वल्र्ड कन्वेशन सैंटर जियो में आयोजित 25 वें लकमे फैशन शो में हिस्सा लिया। जिसमें उन्होंने स्व्यं के द्वारा तैयार की गई छह ड्रेस को प्रस्तुत किया। बड़े सितारों ने पहन कर रैम्प पर चल कर दिखाया। गौरतलब है कि यहां तक पहुंचने से पहले पूरे भारत के सभी फैशन-डिजाइनरों में कड़ा मुकाबला होता है। इस मुकाबले में भारती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उसी आधार पर उनको मुंबई जाने का अवसर मिला। प्रसिद्ध हीरोइन नुसरत भरुचा ने भारती द्वारा तैयार की गई ड्रेस को पहन कर प्रस्तुती दी। प्रसिद्ध डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, नीरज गाबा ने भारती द्वारा डिजाइन की हुई ड्रेस को अव्वल स्थान दिया। भारती के पिता दुर्गादत्त गोयल ने बताया कि भारती ने आईजीयू मीरपुर से एमकाॅम की परीक्षा उत्तीर्ण की है, वह प्रारंभ से ही इनोवेटिव सोच के साथ फैशन डिजाइन में रुचि रखती थी। जिसके चलते उनका दाखिला राष्ट्रीय फैशन डिजाइन संस्थान में करवाया गया। एमएससी फैशन डिजाइन करते समय भारती ने लकमे फैशन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ओर जीत की बडी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के मात्र छह डिजाइनर ही चुने गए हैं। जिनको जीयो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अपनी ड्रेस को बड़े स्टार को पहना कर रैम्प पर चलने का अवसर मिला है। भारती के डिजाइन की मुम्ंबई में तूती बोलने पर परिजनों तथा ग्रामीणों ने खुशी जताई है। भारती ने इस उपलब्धि का  पूरा श्रेय माता-पिता जी को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *