छह माह में बदली हुई दिखाई देगी कनीना की फिजां

0

City24news@सुनील दीक्षित

 कनीना | कनीना की सूरत अगले छह माह में बदली हुई नजर आएगी। इसके लिए विकास कार्य जारी हैं। नगर पालिका प्रशासक एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने निर्माणाधीन तीन मंजिला लघु सचिवालय भवन व दो पार्कों का निरीक्षण करने के बाद बताया कि युद्व स्तर पर किए जा रहे कार्य के चलते तीनों प्रोजेक्टस पर करीब 80 फीसदी कार्य पूरा हो गया है। जिनके तैयार होने के बाद आमजन को सुविधा होगी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मोलडनाथ आश्रम के समीप शहीद सुजान सिंह व एक अन्य पार्क बनाए जाने का कार्य जारी है। इन पार्क में इंटरलॉक टाईलें, बैठने की सीटें, बिजली लाईटें, पार्क की घास एवं पौधे लगाए जायेगें। पौधों में सिंचाई के लिए पानी का कनेक्सन किया गया है। पार्क तैयार होने के बाद नगरवासियों को सुविधा होगी। इसी प्रकार रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी के साथ-साथ मंडी से लेकर रेवाड़ी रोड़ तक सडक़ के बीच में लगे बिजली के खंबो को 7.25 लाख रूपये की लागत से हटाया जाएगा,इसी प्रकार विभिन्न मार्गों में खड़े करीब आधा दर्जनभर पेड़ भी हटाए जाएगें। ये कार्य पूरा होने के बाद सडक़ें खुली नजर आएगीं। अटेली रोड़ टी-प्वाईंट से लेकर रेवाड़ी रोड़ टी-प्वाईंट तक लोक निर्माण विभाग की ओर से पानी निकासी के लिए ड्रेन बनाई जाएगी। जिसका कार्य सप्ताहभर में शुरू कर दिया जाएगा। बरसाती पानी को गाहड़ा रोड पर बनने वाली एसटीपी में डाला जाएगा। 

कनीना के विभिन्न स्थानों पर तिरंगा लाईटें लगाई जाएगीं। फुटबॉल मैदान की सफाई करवाकर स्टेडियम बनाया जाएगा। व्यापारियों व आमजन की सुविधा के लिए बाजार में करीब 7 साईट्स पर टॉयलेट्स बनाए जाएगें। जिसके लिए स्थान का चयन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि बरसात के सीजन से पूर्व अस्पताल से मंडी गेट तक बनाए गए आरसीसी रोड़ के दोनों ओर नालों को ढक दिया जाएगा। अस्पताल के पुराने एवं कंडम हो चुके भवन को लोक निर्माण विभाग की ओर से तोडक़र उसमें मल्टीस्टोरी रिहायशी भवन बनाया जाएगा। यह कार्य चालू सप्ताह में शुरू किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न वार्डों में टूटी सडक़ों को प्राथमिक्ता के आधार पर दुरूस्त किया जा रहा है। कनीना मंडी से गुजर रही नहर का पुलिया 100 फुट चौड़ा किया जाएगा इसके साथ ही कनीना-महेंद्रगढ सडक़ मार्ग पर उन्हाणी के समीप रिसावग्रस्त नहरी साईफन को दुरूस्त किया जाएगा। जिसके एस्टीमेट उच्च अधिकारियों को भेजे गए हैं। मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 

इस बारे में हलका विधायक सीताराम यादव ने बताया कि हलके के सभी गावों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सरकार की योजना अनुसार 33 फुट चौटे 44 लिंक मार्ग पक्के कर दिए गए हैं। साढे 27 फुट चौड़े 22 मार्ग भी पक्के किए जाएगें। जिससे एक गांव से दूसरे गांव की कनेक्टिीविटी आसान होगी। कनीना व अटेली नगरपालिका क्षेत्र में सडक़ें,स्ट्रीट लाईट, पानी निकासी, नहरी पानी की उपलब्धता सहित अन्य कार्यों पर फोकस किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *