कनीना नपा चुनाव-9 मार्च तक मतगणना एजेंट के लिए प्रत्याशी कर सकते हैं आवेदन

0

Oplus_0

-12 को कडी सुरक्षा के बीच पांच टेबल के माध्यम से तीन राउंड में होगी मतगणना
-सुरक्षा के रहेगें पुख्ता इंतजाम

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | 2 मार्च को सम्पन्न हुए कनीना नगरपालिका चुनाव के बाद अब प्रशासनिक अधिकारियों तथा प्रत्याशियों का रूझान मतगणना की ओर हो गया है। चुनाव अधिकारी की ओर से गणना एजेंट नियुक्त किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संदर्भ में नपा प्रधान व पार्षद पद के प्रत्याशी आगामी 9 मार्च रविवार सांय पांच बजे तक गणना एजेंट के लिए नगरपालिका कार्यालय कनीना में आवेदन दाखिल कर सकते हैं। उसके बाद कोई आवेदन स्वीकर नहीं किया जाएगा। चुनाव अधिकारी एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि नपा के 14 वार्डों के लिए मतगणना हाॅल में प्रधन पद के लिए पांच टेबल, पार्षद पद के लिए पांच टेबल तथा एक टेबल आरओ के लिए लगाई जाएगी। पांच टेबल के माध्यम से तीन राउंड की मतगणना होगी। जिसके लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं।
एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना में बनाए गए स्टांग रूम में 14 वार्डों के लिए तीन राउंड की मतगणना होगी। स्टांग रूम में ईवीएम रखी गई हैं। जिनकी सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मचारी मुस्तैद हैं। मतगणना के समय सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएगें। बता दें कि इस बार कनीना नगरपालिका चेयरमैन का सीधा चुनाव हुआ है। यह पद सामान्य श्रेणी की महिला के लिए आरक्षित है। जिसके लिए 7 महिलाएं सुमन देवी, रिंपी कुमारी, सरिता सिंह, कुसुमलता, संतोष देवी, सबिता देवी व सुमन चुनाव मैदान में हैं। 14 वार्ड के लिए 41 उम्मीद्वार वार्ड पार्षद के लिए भाग्य अजमा रहे है। कुल 48 उम्मीद्वारों में 50 फीसदी महिला प्रत्याशी हैं। 14 वार्डों में से वार्ड नम्बर एक को बीसी-बी व वार्ड 4 को बीसी-ए वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड 6 को एससी सामान्य व 8 को एससी महिला के लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड 7 व 12 को सामान्य वर्ग की महिला के लिए रिर्जव किया गया है। वार्ड 2, 3 5, 9, 10, 11, 13, 14 अनारक्षित श्रेणी में हैं। 14 वार्डों में कुल 10413 मतदाताओं में से 8935 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *