सफाई व्यवस्था के लिए कनीना नपा प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नम्बर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | नगरपालिका प्रशासन कनीना की ओर से साफ-सफाई व स्ट्रीट लाइट को लेकर टोल फ्री नम्बर जारी किया है। इस बारे में नपा सचिव कपिल कुमार बताया कि नपा के सभी 14 वार्डों में किसी भी नागरिक को साफ-सफाई व रात्री के समय बिजली की रौशनी की दिक्कत होती है तो वह 9467859544 नम्बर पर सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक काॅल कर सकता है। उनकी समस्या का तत्परता से निदान किया जायेगा।