कनीना में मार्केट कमेटी सचिव ने व्यापारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना| कनीना मंडी में 26 मार्च से शुरू होने वाली सरसों की खरीद को लेकर मार्केट कमेटी प्रशासन ने सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं | इस संदर्भ में मार्केट कमेटी सचिव नकुल यादव ने व्यापारियों के साथ बैठक भी की और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए | मार्केट कमेटी कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने सभी व्यापारियों को खरीद कार्य सुचारू रूप से चलाने को कहा | उन्होंने आढ़तियों से कहा कि मण्डी में आने वाली सरसों की साफ – सफाई, झरने,तिरपाल व वुडन कैरेट की उचित व्यवस्था की गई है | सरसों की सरकारी खरीद एजेंसी स्टेट वेयरहाउस को नियुक्त किया गया है | इस अवसर पर रविंद्र बंसल,मनीष गुप्ता, ओमप्रकाश लिसानिया, दीपक, अखिल,श्रीभगवान, समर सिंह, रविंद्र एमएस, सतीश एमएस व बिरेंद्र कुमार नीलामी अभिलेखक उपस्थित थे |