कनीना मंडी सरसों की खरीद में बरती जा रही धांधली को लेकर आई सुर्खियों में

0

-सीएम फ्लाईंग की रेवाडी व नारनौल की टीम ने सेहलंग में छापेमारी कर तीन हजार क्विंटल सरसों का अवैध स्टाॅक पकडा
-समाचार लिखे जाने तक अधिकारियों द्वारा मार्केट फीस, जुर्माना व जीएसटी का किया रहा था कैलकुलेशन
-विभिन्न गावों में बने निजी गोदामों पर भी अवैध स्टाॅक होने की संभावना
-मंगलवार सांय साढे 5 बजे से जारी है कार्रवाई

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना मंडी आजकल कभी सरसों खरीद मामले तो कभी धर्मकांटे के वजन में फर्क तो कभी उठान कार्य में देरी होने जैसे कारणों को लेकर मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है। खरीद कार्य में धांधली के आरोपों को लेकर सोमवार को जिला उपायुक्त डाॅ विवेक भारती ने मंडी का निरीक्षण कर मार्केट कमेटी सहित खरीद एजेंसी को खरीद कार्य में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए थे। इस दौरान मंडी में डीएफएससी केक बूरा, स्टेट वेयर हाउस की डीएम रेखा मलिक, प्रबंधक सीमा सिंह, मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह सहित व्यापारी, कर्मचारी व किसान भी उपस्थित थे। खरीद एवं उठान कार्य में लगे आरोपों को लेकर आज मंगलवार को एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने खरीद एजेंसी, मार्केट कमेटी, व्यापारियों तथा उठान ठेकेदार के बयान कलमबद्ध किए हैं।

मार्केट कमेटी बाहर से आ रही सरसों पर नजर रखने में रही फेल
सरसों की बाहर से आवक रोकने तथा डुप्लीकेट सरसों पर कहने को तो मार्केट कमेटी पूरे क्षेत्र में नजर रख रही है लेकिन उनकी नजर वहां पर फेल हो जाती है जहां हजारों क्विंटल का अवैध रूप से स्टाॅक किया हुआ होता है। ऐेसे मामलों का गुप्तचर विभाग द्वारा पर्दाफास किया जा रहा है जो मार्केट तथा खरीद एजेंसी के लिए शर्म की बात है। हालांकि विगत सप्ताह मार्केट कमेटी ने राजस्थान से कनीना मंडी में आए सरसों के दो ट्रकों को अलग-अलग तिथियों को काबू किया था। जिनमें 500 क्विंटल सरसों भरी मिली थी। मार्केट कमेटी की ओर से इन पर करीब 37 हजार रूपये की र्मोट फीस व करीब 6 हजार रूपये जुर्माना लगाकर चलता कर दिया था। जबकि जीएसटी टीम को सूचना तक नहीं दी गई। जानकारी मिलने पर अब जीएसटी वाले ट्रकों की पहचान करते फिर रहे हैं।

तीन हजार क्विंटल सरसों का अवैध स्टाॅक सेहलंग में काबू
मंगलवार सांय करीब साढे 5 बजे मुख्यमंत्री उड़न दस्ता रेवाड़ी व नारनौल की टीम द्वारा कनीना सब डिवीजन के गांव सेहलंग स्थित एक निजी गोदाम पर छापेमारी की जहां 3000 क्विंटल सरसों का स्टाॅक मिला। बागोत रोड पर बना यह गोदाम राजेंद्र सिंह वासी सेहलंग का बताया गया है। जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला ना ही कोई बिल पर्चा मिला। टीम ने मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह को मौके पर बुला कर मार्केट फीस व जुर्माने की दिशा में कार्रवाई को कहा है वहीं जीएसटी टीम को भी मौके पर पंहुचने की सूचना दी है।
टीम ने माना कि अवैध रूप से स्टाॅक की गई सरसों राजस्थान से लायी गयी है। जिसे किसानों के टोकन के माध्यम से सरकारी रेट पर कनीना अनाज मंडी में बेचने की तैयारी थी।
मुख्यमंत्री उड़न दस्ता निरीक्षक राजेश, अश्वनी कुमार एसडीओ कम ड्यूटी,जीएसटी टीम के इंचार्ज विक्रांत कुमार व मार्केट कमेटी कनीना के सचिव विजय सिंह सहित अन्य कर्मचारियों द्वारा गोदाम में किए गए सरसों के स्टॉक की जांच कार्रवाई जारी थी। बता दें कि कनीना विकास खंड के अनेकों गावों मे एक गोदाम बने बने हुए हैं जहां सरसों व गेहूं का अवैध स्टाॅक होने की पूरी संभावना है। मार्केट कमेटी के अधिकारी गुप्तचर विभाग की कार्रवाई पर आस लगाए बैठे हैं। समाचार लिखे जाने तक काबू की गई सरसों पर मार्केैट फीस व जुर्माना तथा जीएसटी का गणित फलाया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *