कनीना शहर थाना पुलिस ने छापेमारी कर बाइक सवार व्यक्ति से 6 पाउच स्मैक बरामद की
एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना शहर थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक व्यक्ति स्मैक बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस बारे में थाना इंचार्ज रविंद्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना आधार पर पुलिस टीम ने कनीना मंडी रोड नहर के समीप दबिश देकर एक खंडहरनुमा मकान के नजदीक से बाइक चालक सहित तीन व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस टीम को देखकर खिसकने लगे। पुलिस ने एक युवक को काबू कर लिया जबकि दो फरार होने में कामयाब हो गए। काबू किए गए व्यक्ति की पहचान सरोज कुमार निवासी आदर्श कालौनी, महेंद्रगढ के रूप में हुई। कागजी कार्रवाई पूरी कर पुलिस ने ड्यूटी मैजिस्टेट एइटीओ राजेंद्र कुमार नैन की उपस्थिति में तलाशी ली तो माचिस की डिब्ब्ी में में सिल्वर पेपर के छह पाउच मिले। जिनकी जांच की गई तो वह स्मैक निकली। जिनका कुल वनज 1-32 ग्राम मिला। पुलिस ने एनडीपीएस ण्क्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।