अधिवक्ता के पिता की मौत पर कनीना बार एसोसिएशन ने रखा वर्क सस्पेंड

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना बार एसोसिएशन की ओर बुधवार को वर्क सस्पेंड रखा गया। बार एसोसिएशन के प्रधान मंजीत यादव ने बताया कि एडवोकेट राकेश अगिहार के पिता कृष्ण कुमार के निधन पर शोक स्वरूप वर्क सस्पेंड कर दिवंगत आत्मा को श्रधाजंली अर्पित की गई। उन्होंने बताया कि 70 वर्षीय कृष्ण सिंह पिछले दिनो से बिमार थे जिन्होने बुधवार सुबह अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार गांव अगिहार में किया गया। इस मौके पर अधिवक्ता ओपी यादव, सतीश भाटोटिया, अनिल शर्मा, संदीप यादव, सुधीर कुमार, निहाल सिंह खटाना, सतीश कुमार, हरीश गाहडा इत्यादि उप्स्थित थे।